पिथौरागढ़:कटियानी गांव में युवक को गोली मारने वालों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज मां का दर्द कलेक्ट्रेट में फूट पड़ा. न्याय की आस में पिथौरागढ़ डीएम ऑफिस पहुंची घायल युवक की मां खीमा देवी फूट-फूट कर रो पड़ी.
कटियानी गोलीकांड: घायल युवक की मां ने प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार - पिथौरागढ़ क्राइम न्यूज
मूनाकोट ब्लॉक के कटियानी गांव में गोलीकांड के शिकार हुए घायल युवक की मां जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची. घायल युवक की मां खीमा देवी ने बेटे के इलाज के लिए प्रशासन से मदद देने की मांग की है. साथ ही सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की गुहार लगाई.
खीमा देवी का कहना है कि उनके बेटे को गोली मारने वाले अभी भी फरार हैं. प्रशासन घायल बेटे के इलाज के लिए कोई मदद नहीं कर रहा है. घटना के 4 दिन गुजरने पर भी मुख्य दो आरोपी फरार हैं. खीमा देवी का कहना है कि घटना के चार दिन बाद आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं, जिन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.
वहीं जिलाधिकारी ने पीड़ित मां को हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया है. आपको बता दें कि मूनाकोट ब्लॉक के कटियानी गांव में 20 वर्षीय युवक कमल जीना गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. इस मामले में 3 आरोपियों में से सिर्फ एक को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो आरोपी फरार चल रहे हैं.