उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मिशन डेयर डेविल: 8वें पर्वतारोही का नहीं चला पता, खराब मौसम ने बढ़ाई रेस्क्यू टीम की परेशानी - रेस्कयू टीम

ITBP के जवानों ने 5 फीट गहरी बर्फ में दबे 7 पर्वतारोहियों के शवों को खोज निकाला है. वहीं, एक विदेशी पर्वतारोही का शव फिलहाल लापता है. विदेशी के शव को ढूंढने के लिए जवानों ने बदहाल मौसम में भी अभियान जारी रखा.

मिशन डेयर डेविल.

By

Published : Jun 24, 2019, 7:30 PM IST

Updated : Jun 24, 2019, 9:45 PM IST

पिथौरागढ़: आईटीबीपी का मिशन डेयर डेविल सोमवार को एक विदेशी पर्वतारोही को खोजने के लिए चलाया गया. खराब मौसम के चलते ITBP के जवानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. नंदा देवी ईस्ट क्षेत्र में हो रही बारिश और बर्फबारी के बावजूद ITBP की सर्च एंड रेस्क्यू टीम 7 पर्वतारोहियों के शवों को एडवांस बेस कैंप तक लाने में सफल रही.

मिशन डेयर डेविल.

21 हजार फीट की ऊंचाई पर ITBP के जवानों ने 5 फीट गहरी बर्फ में दबे 7 पर्वतारोहियों के शवों को खोज निकाला है. खोजे गए शवों में 6 विदेशी नागरिकों के साथ ही एक भारतीय पर्वतारोही भी शामिल है. वहीं, एक विदेशी पर्वतारोही का शव फिलहाल लापता है. सभी शवों को खोजने के बाद आईटीबीपी के एडवांस कैंप से शवों को नंदा देवी बेस कैंप पहुंचाया जाएगा.

पर्वतारोहियों की फाइल फोटो.

इसके बाद शवों को हेलीकॉप्टर से जिला मुख्यालय लाया जाएगा. मुख्यालय में ही शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही प्रशासन द्वारा शवों की सुपुर्दगी के लिए फॉरेन एम्बेसी और पर्वतारोहियों के परिजनों से भी सम्पर्क किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:इस बार मुश्किलों से भरी है कैलाश मानसरोवर यात्रा, श्रद्धालुओं पर हमेशा मंडरा रहा ये बड़ा खतरा

बता दें कि 26 जून को नंदा देवी अभियान में 7 विदेशी और एक भारतीय पर्वतारोही लापता हुए थे, जिन्हें सर्च करने के लिए 13 जून को आईटीबीपी के 32 सदस्यीय दल नंदा देवी को रवाना हुए थे. बता दें कि नंदा देवी ईस्ट में 4 ब्रिटेन, 2 अमेरिका, 1 ऑस्ट्रेलिया और एक भारत का पर्वतारोही शामिल था.

Last Updated : Jun 24, 2019, 9:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details