पिथौरागढ़: आईटीबीपी का मिशन डेयर डेविल सोमवार को एक विदेशी पर्वतारोही को खोजने के लिए चलाया गया. खराब मौसम के चलते ITBP के जवानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. नंदा देवी ईस्ट क्षेत्र में हो रही बारिश और बर्फबारी के बावजूद ITBP की सर्च एंड रेस्क्यू टीम 7 पर्वतारोहियों के शवों को एडवांस बेस कैंप तक लाने में सफल रही.
21 हजार फीट की ऊंचाई पर ITBP के जवानों ने 5 फीट गहरी बर्फ में दबे 7 पर्वतारोहियों के शवों को खोज निकाला है. खोजे गए शवों में 6 विदेशी नागरिकों के साथ ही एक भारतीय पर्वतारोही भी शामिल है. वहीं, एक विदेशी पर्वतारोही का शव फिलहाल लापता है. सभी शवों को खोजने के बाद आईटीबीपी के एडवांस कैंप से शवों को नंदा देवी बेस कैंप पहुंचाया जाएगा.