बेरीनाग:गंगोलीहाट और बेरीनाग के पूर्व सैनिकों की कैंटीन की मांग लंबे समय बाद पूरी होने जा रही है. पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को कैंटीन की सुविधा देने के लिए सेना ने राईआगर में स्थान का चयन कर लिया है. मंगलवार को कर्नल बलवीर सिंह राईआगर पहुंचे और चयनित स्थल और भवन का निरीक्षण किया.
कर्नल बलवीर सिंह ने राईआगर पहुंचकर पूर्व सैनिक संगठन और पूर्व सैनिकों राय ली. इस मौके पर उन्होंने बताया कि शीघ्र यहां पर कैंटीन का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा. कैंटीन खोलने की कार्रवाई अंतिम चरण में है. कैंटीन के लिए विभिन्न पदों पर नियुक्ति भी की जा रही है.