उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मयूख महर ने बतौर कांग्रेस प्रत्याशी कराया नामांकन, आखिर टिकट मिलने से पहले ये कैसी कश्मकश

उत्तराखंड में आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही पिथौरागढ़ विधानसभा से दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं पूर्व विधायक मयूख महर ने भी बतौर कांग्रेस प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. जबकि कांग्रेस ने अभी तक अपने प्रत्याशियों की सूची ही घोषित नहीं की है.

mayukh mahar files nomination as congress candidate
मयूख महर ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में किया नामांकन

By

Published : Jan 21, 2022, 7:23 PM IST

Updated : Jan 21, 2022, 8:04 PM IST

पिथौरागढ़/रामनगर:उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों को लेकर आज (शुक्रवार) से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई. वहीं कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी घोषित नहीं किए जाने के बाद भी पिथौरागढ़ विधानसभा सीट से पूर्व विधायक मयूख महर (former mla Mayukh Mahar) ने बतौर कांग्रेस प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र जमा कराया. इस दौरान अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे मयूख महर ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि पिथौरागढ़ के साथ ही पूरे प्रदेश में कांग्रेस की भारी जीत होने जा रही है और एक बार फिर से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.

देखें वीडियो.

हालांकि कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मयूख महर का टिकट लगभग तय माना जा रहा है, जिसके चलते उन्होंने आज अपना नामांकन पत्र जमा कराया. महर के अलावा एक निर्दलीय प्रत्याशी ने भी पिथौरागढ़ विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र जमा किया है. इस प्रकार शुक्रवार को केवल पिथौरागढ़ विधानसभा से ही 2 प्रत्याशी नामांकन पत्र जमा कर पाए.

बता दें कि विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन स्थलों के 100 मीटर के दायरे में शांति और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सुरक्षा बल तैनात किया गया है. वहीं नामांकन फॉर्म दाखिल करते समय उम्मीदवार सहित दो व्यक्ति ही रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में प्रवेश कर सकते हैं. साथ ही नामांकन स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे, बैरिकेडिंग सहित पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है.

ये भी पढ़ें -टिकट कटते ही बीजेपी में नेताओं के नखरे शुरू, शेर सिंह गड़िया थाम सकते हैं कांग्रेस का 'हाथ'

जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ.आशीष चौहान ने रिटर्निंग अधिकारियों को नामांकन प्रक्रिया में आयोग की मंशा के अनुरूप कार्य करते हुए नामांकन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही नामांकन के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा गया है. चुनाव में प्रत्याशी 28 जनवरी तक नामांकन कर सकेंगे, जबकि 29 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 31 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.

रामनगर में बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी ने किया नामांकन:नामांकन के पहले दिन रामनगर 61 विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार हेम भट्ट ने अपना नामांकन भरा. हेम भट्ट इससे पहले भी बहुजन समाज पार्टी से मैदान में उतर चुके हैं. हेम भट्ट ने कहा कि पहली बार उत्तराखंड में किसी ब्राह्मण को बहुजन समाज पार्टी हाईकमान ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है. उन्होंने कहा कि रामनगर कुमाऊं गढ़वाल का प्रवेश द्वार है, वहीं विकास के नाम पर सभी पार्टियों ने जनता को ठगा है. इस बार रामनगर की जनता बहुमत समाज पार्टी पर भरोसा कर पार्टी का विधायक रामनगर से चुनने जा रही है.

Last Updated : Jan 21, 2022, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details