उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लापरवाही की हद: महिला के बाएं पैर में थी गांठ, डॉक्टरों ने दाएं पैर का कर दिया ऑपरेशन - गांठ का ऑपरेशन

डॉक्टर की लापरवाही के कारण एक महिला के गलत पैर का ऑपरेशन हो गया. जिसके बाद पीड़िता और पीड़िता के परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं डॉक्टर अपने बचाव में पीड़िता की ही गलती बता रहे हैं.

अस्पताल में पीड़िता

By

Published : Jun 14, 2019, 9:53 PM IST

Updated : Jun 14, 2019, 11:23 PM IST

पिथौरागढ़:जिले में डॉक्टरों की लापरवाही का एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां डॉक्टरों ने एक महिला के पैर में हुई गांठ का गलत ऑपरेशन कर दिया. जिसके बाद अब महिला के परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने और महिला को मुआवजा दिलाने की मांग की है.

दरअसल, मड़मानले क्षेत्र के गलांत गांव की रहने वाली विमला देवी के बाएं पैर के घुटने के नीचे गांठ हो गई थी. जिसका ऑपरेशन करवाने के लिये वह जिला अस्पताल पहुंची. लेकिन उसका आरोप है कि ऑर्थोपेडिक सर्जन एचएस खड़ायत ने उसके बाएं पैर की जगह दाएं पैर का ऑपरेशन कर दिया. जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने दोषी डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और पीड़िता को मुआवजा दिलाने की मांग की है.

महिला पर भारी पड़ी डॉक्टर की लापरवाही

पढ़ें-यहां स्वच्छ भारत अभियान बना मजाक, जगह-जगह लगा है कूड़े का अंबार

वहीं ऑपरेशन करने वाले ऑर्थोपेडिक सर्जन एचएस खड़ायत का कहना है कि महिला को इंजेक्शन लगाया गया, जिसके बाद उसके पैर सुन हो गये. इस दौरान उसने अपने दाएं पांव में गांठ होने की बात कही. लेकिन ऑपरेशन के बाद उसने कहा कि गांठ उसके बाएं पांव में थी.

Last Updated : Jun 14, 2019, 11:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details