उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रिहायशी इलाके में घुसा शावक, वन महकमे में मचा हड़कंप - उत्तराखंड न्यूज

पांडेगांव के एक घर में सीढ़ियों के नीचे बने स्टोर रूम में घंटों तक गुलदार का शावक फंसा रहा. वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर उसे बाहर निकाला.

leopard cub

By

Published : Jul 17, 2019, 12:02 AM IST

पिथौरागढ़:पांडेगांव क्षेत्र में एक गुलदार का शावक मकान के स्टोर रूम में जा घुसा. रिहायशी क्षेत्र में गुलदार के आने से लोगों में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आनन-फानन में इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना पर वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शावक को पकड़ा. वहीं, वन विभाग की टीम ने उसे जंगल में छोड़ दिया है.

जानकारी के मुताबिक पांडेगांव के मुकुल वर्मा के घर में सीढ़ियों के नीचे बने स्टोर रूम में घंटों तक गुलदार का शावक फंसा रहा. परिजनों ने गुलदार के गुर्राने की आवाज सुनी तो उनके होश फाख्ता हो गए. जिसके बाद उन्होंने वन विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना पर पहुंची टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया.

ये भी पढ़ेंः गुरू पूर्णिंमा स्पेशल: इस गुरू-शिष्य की जोड़ी की संपत्ति जानकार उड़ जाएंगे होश

वहीं, वन कर्मियों ने स्टोर रूम के बाहर जाली और पिंजरा लगाकर रात होने का इंतजार किया. घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा होने से गुलदार का शावक डरा हुआ था. जिसके बाद देर रात स्टोर रूम से बाहर आने पर शावक पिंजरे में जा फंसा. शावक का उम्र करीब 8 से 10 महीना बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details