उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ में मिला गुलदार के शावक का शव, वन विभाग ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा - गुलदार का शावक

पिथौरागढ़ के हाइडिल गेट के पास गुलदार के शावक का शव मिला है. जिसे वन विभाग की टीम ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

leopard cub
गुलदार शावक

By

Published : Sep 3, 2021, 9:09 PM IST

पिथौरागढ़: हाईडिल गेट के पास शुक्रवार को गुलदार के शावक का शव मिला है. शहर के बीचों-बीच शावक का शव मिलने से हर कोई दहशत में है. सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया. फिलहाल, शावक की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

पिथौरागढ़ शहर में हाइडिल गेट के पास गुलदार के शावक का शव मिलने से सनसनी मच गई थी. मामले की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शावक के शव को कब्जे में लिया. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शावक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की वजह साफ हो पाएगी.

ये भी पढ़ेंःहरिद्वार में दीवार पर आराम फरमाता नजर आया गुलदार, सहमे लोग

बता दें कि पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय से सटे इलाकों में इन दिनों गुलदार का आतंक मचा हुआ है. आए दिन गुलदार सीसीटीवी कैमरे में कैद हो रहे हैं. जिसके चलते लोगों में दहशत बनी हुई है. गुलदार पालतू जानवरों को अपना निवाला बनाने के लिए आबादी वाले इलाकों का रुख कर रहे हैं. आलम ये है कि गुलदार प्रभावित क्षेत्रों में लोग शाम होते ही अपने घरों में दुबकने को मजबूर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details