उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऐतिहासिक लंदनफोर्ट के एंट्री फीस से केएमवीएन को हुई लाखों की आमदनी, देखिए किले का अद्भुत नजारा - पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ के ऐतिहासिक लंदनफोर्ट को बीते साल दिसंबर महीने में पर्यटकों के लिए खोल दिया गया था. अब कुमाऊं मंडल विकास निगम ने मात्र किले की एंट्री फीस से ही लाखों रुपये की आमदनी कर ली है.

पिथौरागढ़ का लंदनफोर्ट.

By

Published : Jul 28, 2019, 6:04 PM IST

पिथौरागढ़:ऐतिहासिक लंदनफोर्ट को पिछले साल दिसंबर महीने में पर्यटकों के लिए खोल दिया गया था. कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएम) मात्र किले की एंट्री फीस से ही लाखों रुपये की आमदनी कर चुका है. साथ ही केएमवीएन किले में किचन का संचालन भी कर रहा है. वहीं, अब किले में स्थानीय क्राफ्ट की दुकानें भी संचालित की जायेंगी.

पिथौरागढ़ का लंदनफोर्ट.

सोरघाटी पिथौरागढ़ को पर्यटन हब बनाने और सरकार की आमदनी में इजाफा करने के लिए ऐतिहासिक लंदनफोर्ट का चार करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण किया गया था. किले को आधुनिक रूप देने के साथ ही गार्डनिंग और लाइटिंग के जरिए इसे और आकर्षक बनाया गया है.

पढ़ें:मरीज की मौत के बाद अस्पताल में जमकर हंगामा, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप

गोरखा शासनकाल में बने इस किले के दीदार के लिए लोग दूर-दूर से खिंचे चले आते हैं. रात के समय लंदन फोर्ट पर लाइटिंग का अद्भुत नजारा आकर्षण का केंद्र बन रहा है. साथ ही नाइट इवेंट या पार्टी के लिए भी लोग किले की बुकिंग करवा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details