पिथौरागढ़: फूलन देवी के हत्यारे शेर सिंह राणा की पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव में उतरने के लिए उत्तराखंड क्रांति दल से हाथ मिलाया है. जिसके बाद से यूकेडी पर तमाम सवाल उठ रहे हैं. वहीं यूकेडी के वरिष्ठ नेता काशी सिंह ऐरी का कहना है कि शेर सिंह राणा की पार्टी के साथ किसी भी प्रकार का चुनावी समझौता नहीं किया जाएगा. साथ ही इस मामले को लेकर वे यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष से भी बातचीत करेंगे.
काशी सिंह ऐरी ने कहा कि शेर सिंह राणा और यूकेडी की विचारधारा में जमीन-आसमान का अंतर है. ऐसे में उनके साथ किसी भी प्रकार का समझौता करने का कोई प्रश्न ही खड़ा नहीं होता. फूलन देवी हत्याकांड में 13 साल की सजा काट चुके शेर सिंह राणा की पार्टी राष्ट्रीय जनलोक पार्टी सत्य ने उत्तराखंड क्रांति दल से हाथ मिलाकर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का मन बनाया है. पिछले दिनों यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने प्रेस कांफ्रेंस कर ये जानकारी दी थी. जिसके बाद इस मामले को लेकर यूकेडी के भीतर ही दो फाड़ हो गए हैं.