उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: बर्फबारी के बीच फंसे ITBP के जवानों को हेलीकॉप्टर से किया जाएगा रेस्क्यू - पिथौरागढ़ न्यूज

हर साल दिसबर माह में चीन सीमा से लगी  रेलकोट और बुगड़ियार की अस्थाई चौकियों से जवान मिलम और लीलम की स्थायी चौकियों में आ जाते है. लेकिन इस बार समय से पहले ही भारी हिमपात हो गया. जिस कारण जवान समय रहते नीचे नहीं आ पाये और वहीं फंस गए.

pithoragarh
उत्तराखंड

By

Published : Dec 19, 2019, 7:25 PM IST

Updated : Dec 19, 2019, 8:20 PM IST

पिथौरागढ़:भारी बर्फबारी के चलते चीन सीमा पर उच्च हिमालयी क्षेत्र की चौकियों में फंसे आईटीबीपी (भारत तिब्बत सीमा पुलिस) के जवानों को निकालने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद ली जायेगी. पिथौरागढ़ जिलाधिकारी और 14वीं वाहिनी आईटीबीपी कमान्डेंट ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर इस बात की जानकारी दी.

आईटीबीपी के कमांडेंट अशोक कुमार टम्टा ने बताया कि उच्च हिमालयी क्षेत्र की रेलकोट और बुगड़ियार चौकियों में कुल 39 लोग फंसे हुए है. जिनमें से बुगड़ियार में 19 जवान और चार पोर्टरों को निकालने के लिए नौ पोर्टर की टीम रवाना कर दी गयी है. जबकि, रेलकोट में भारी बर्फबारी के बीच फंसे नौ जवान और सात पोर्टरों को निकालने के लिए वायुसेना के चीता हेलीकाप्टर की मदद ली जायेगी.

बर्फबारी के बीच फंसे ITBP के जवान

पढ़ें-चमोली में युवक पर भालू ने किया हमला, हालत गंभीर

टम्टा ने बताया इस इलाके में पांच से छह फीट बर्फ गिरी है. रेलकोट और बुगड़ियार कि चौकिया एवलांच से पूरी तरह सुरक्षित है. साथ ही वहां छह महीने के राशन भी पड़ा हुआ है.

बता दें कि हर साल दिसबर माह में चीन सीमा से लगी रेलकोट और बुगड़ियार की अस्थाई चौकियों से जवान मिलम और लीलम की स्थायी चौकियों में आ जाते है. लेकिन इस बार समय से पहले ही भारी हिमपात हो गया. जिस कारण जवान समय रहते नीचे नहीं आ पाये और वहीं पर फंग गए है. ऐसे में वहां फंसे हुए जवानों को निकालने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है.

Last Updated : Dec 19, 2019, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details