पिथौरागढ़:भारी बर्फबारी के चलते चीन सीमा पर उच्च हिमालयी क्षेत्र की चौकियों में फंसे आईटीबीपी (भारत तिब्बत सीमा पुलिस) के जवानों को निकालने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद ली जायेगी. पिथौरागढ़ जिलाधिकारी और 14वीं वाहिनी आईटीबीपी कमान्डेंट ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर इस बात की जानकारी दी.
आईटीबीपी के कमांडेंट अशोक कुमार टम्टा ने बताया कि उच्च हिमालयी क्षेत्र की रेलकोट और बुगड़ियार चौकियों में कुल 39 लोग फंसे हुए है. जिनमें से बुगड़ियार में 19 जवान और चार पोर्टरों को निकालने के लिए नौ पोर्टर की टीम रवाना कर दी गयी है. जबकि, रेलकोट में भारी बर्फबारी के बीच फंसे नौ जवान और सात पोर्टरों को निकालने के लिए वायुसेना के चीता हेलीकाप्टर की मदद ली जायेगी.