उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ निवासी आईटीबीपी के इंस्पेक्टर की लेह लद्दाख में मौत, परिवार में शोक की लहर - पिथौरागढ़ के जवान की मौत

लेह लद्दाख में इन दिनों अधिकतम और न्यूनतम तापमान माइनस में है. ऐसे में सीमा पर तैनात हमारे सैनिक जान पर खेलकर देश की रक्षा कर रहे हैं. इस दौरान कुछ अप्रिय घटनाएं भी हो रही हैं. पिथौरागढ़ निवासी आईटीबीपी के एक जवान को अपनी जान गंवानी पड़ी है. बताया जा रहा है कि नरेंद्र सिंह नाम के इंस्पेक्टर को हार्ट अटैक आया और अस्पताल में उन्हें बचाया नहीं जा सका.

ITBP jawan
पिथौरागढ़ समाचार

By

Published : Jan 5, 2023, 8:52 AM IST

Updated : Jan 5, 2023, 9:20 AM IST

पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ निवासी आईटीबीपी के जवान की लेह लद्दाख में हृदय गति रुकने से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि श्रीनगर में आईटीबीपी की 21वीं बटालियन में कार्यरत चौड़मन्या के नरेंद्र सिंह बसनायत लेह लद्दाख में तैनात थे. जवान के निधन के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है. गुरुवार यानी आज जवान का पार्थिव शरीर पैतृक गांव लाए जाने की संभावना है. जवान का अंतिम संस्कार उनके पैतृक घाट पर किया जाएगा.

नरेंद्र सिंह को सीने में हुआ था दर्द: जानकारी के मुताबिक चौड़मन्या के रहने वाले नरेंद्र सिंह बसनायत आईटीबीपी में इंस्पेक्टर के तौर पर कार्यरत थे. वे इन दिनों ड्यूटी पर लेह लद्दाख में तैनात थे. बताया जा रहा है कि बीते दिनों एकाएक उनके सीने में दर्द हुआ. इसके बाद साथी आईटीबीपी के कर्मी उनको अस्पताल ले गए, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. आईटीबीपी के अधिकारियों ने उनके निधन की सूचना परिजनों को दी. नरेंद्र सिंह के निधन की सूचना पाकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश में संदिग्ध परिस्थितियों में सेना का जवान गंगा में कूदा, एसडीआरएफ कर रही है तलाश

नरेंद्र सिंह के हैं दो बच्चे: उनकी पत्नी और दो बच्चे चौड़मन्य में रहते हैं. नरेंद्र के बड़े भाई महेंद्र सिंह बसनायत भी भारतीय सेना में सूबेदार पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. नरेंद्र के एकाएक निधन पर विधायक फकीर राम टम्टा सहित तमाम लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है. वहीं जवान की मौत के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है. बताया जा रहा है कि मृतक जवान का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव लाया जाएगा. गांव के श्मशान घाट पर शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

इन दिनों माइनस में है लेह लद्दाख का तापमान:इन दिनों लेह लद्दाख का तापमान माइनस में चल रहा है. अधिकतम तापमान माइनस 7 है तो न्यूनतम तापमान -17 तक है. ऐसे में भारतीय सैनिकों को वहां काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इसके बावजूद अपनी जान पर खेलकर हमारे सैनिक देश की रक्षा में जुटे हैं.

Last Updated : Jan 5, 2023, 9:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details