पिथौरागढ़:भारतीय सेना से सेवानिवृत हुए नेपाली पेंशनर्स के लिए भारत-नेपाल के बीच झूलाघाट का अंतरराष्ट्रीय झूला पुल 5 दिन के लिए खोला जाएगा. 23 से 27 नवम्बर तक अंतरराष्ट्रीय झूलापुल खोलने के लिए दोनों देशों के बीच आपसी सहमति बन गयी है. एसएसबी की निगरानी में पुल को सुबह 8 बजे से 5 बजे तक खोला जाएगा. वहीं, झूलाघाट के स्थानीय लोगों ने नेपाली पेंशनर्स के साथ ही आम लोगों के लिए भी पुल खोलने की मांग की है.
नेपाली पेंशनर्स के लिए सोमवार से 5 दिन के लिए झूलाघाट का अंतरराष्ट्रीय झूलापुल खोला जाएगा. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आम लोगों की आवाजाही के लिए भी छूट देने की मांग की है. महाकाली की आवाज संगठन के अध्यक्ष शंकर सिंह खड़ायत ने कहा कि पिछले 8 महीने से पुल बंद होने से दोनों मुल्कों की बहु-बेटियां अपने मायके और ससुराल नहीं जा पाई है. इसके साथ ही दोनों मुल्कों के व्यापारियों का आपसी लेन-देन भी नहीं हो पाया है. ऐसे में पुल खुलने के दौरान आम लोगों को भी आवाजाही की छूट दी जानी चाहिए.