उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

निगरानी के बीच नेपाल की छात्रा के लिए खोला गया अंतरराष्ट्रीय झूलापुल, जानें वजह

एक नेपाली मूल की छात्रा हल्द्वानी से B.Com की पढ़ाई कर रही है. उसने परीक्षाओं में शामिल होने के लिए प्रशासन से धारचूला के अंतरराष्ट्रीय झूलापुल को खोलने का आग्रह किया था. दोनों मुल्कों की आपसी सहमति के बाद पुल को थोड़ी देर के लिए खोल दिया गया.

By

Published : Sep 18, 2020, 8:58 AM IST

Updated : Sep 18, 2020, 2:47 PM IST

Pithoragarh
छात्रा की आग्रह पर खोला गया अंतर्राष्ट्रीय झूलापुल

पिथौरागढ़: MBPG काॅलेज हल्द्वानी से बी.कॉम प्रथम वर्ष की पढ़ाई करने वाली एक नेपाली छात्रा के अनुरोध पर धारचूला स्थित अंतरराष्ट्रीय झूलापुल को 20 मिनट के लिए खोला गया. शुक्रवार को होने वाली परीक्षा के लिए छात्रा ने पुल को खोलने का अनुरोध किया था.

छात्रा के आग्रह पर खोला गया अंतरराष्ट्रीय झूलापुल.

नेपाली मूल की प्रतिभा गर्ब्याल नाम की छात्रा ने उत्तराखंड में परीक्षा देने के लिए यहां के प्रशासन से धारचूला के अंतरराष्ट्रीय झूलापुल को खोलने का आग्रह किया था, जिस पर दोनों देशों के प्रशासन की आपसी सहमति के बाद पुल को खोलने का निर्णय लिया गया.

ये भी पढ़ें: अस्पताल में पानी की पर्याप्त सप्लाई नहीं होने पर भड़के विधायक, अधिकारियों को लगाई फटकार

SSB की निगरानी में अंतरराष्ट्रीय झूलापुल पुल को खोला गया. इस दौरान कुल 70 लोगों ने भारत-नेपाल के बीच आवाजाही की. भारत-नेपाल को जोड़ने वाला धारचूला झूलापुल कोरोना महामारी की वजह से बंद कर दिया गया था. जानकारी के मुताबिक इससे पहले ये पुल 8 अगस्त को खोला गया था.

Last Updated : Sep 18, 2020, 2:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details