पिथौरागढ़:उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में विधानसभा उपचुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है. ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत पिथौरागढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी अंजू लुंठी के लिए जनता से वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने वहां एक जनसभा को भी संबोधित किया.
रामलीला ग्राउंड में हुई जनसभा में पूर्व विधानसभा स्पीकर और कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल, पूर्व विधायक मयूख महर सहित पार्टी के कई बडे़ नेता मंच पर मौजूद थे. मंच से जनता को संबोधित करते हुए हरीश रावत ने केंद्र और राज्य सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा.