उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड बोर्ड: पिथौरागढ़ के हरीश ने किया कमाल, चंपावत पहले नंबर पर - उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन

उत्तराखंड बोर्ड के बारहवीं के जो परीक्षा परिणाम आए है, उसमें चंपावत जिला पहले स्थान पर है. यहां 12वीं में हीरा बल्लभ ने 92.20 अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है

Uttarakhand Board

By

Published : May 30, 2019, 11:19 PM IST

चम्पावत/पिथौरागढ़: गुरुवार को उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए. चम्पावत जिले के विवेकानंद इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले 10वीं के छात्र हरीश ने 98% अंक के साथ प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया है. वहीं केएनयू इंटर कॉलेज पिथौरागढ़ के बारहवीं के छात्र हरीश बोरा को सूबे में तीसरा स्थान मिला है.

पढ़ें- 12वीं टॉपर शताक्षी ने कहा- कड़ी मेहनत से ही सफलता संभव, पर इस सफलता से नहीं हैं संतुष्ट

इसके अलावा विवेकानंद विद्या मंदिर लोहाघाट के अनीश यादव ने 10वीं में 97.20 प्रतिशत अंक लाकर सातवां स्थान प्राप्त किया है. इस स्कूल के अंकित भट्ट 96.66% प्रतिशत अंक के साथ दसवें स्थान पर रहें. वहीं सुरेश सिंह को 96.20 प्रतिशत अंक मिले हैं. इसके अलावा अनीता पांडे और असरफ अंसारी ने 95.80 प्रतिशत अंक के साथ जिले का नाम रोशन किया है, दोनों की 14वीं रैक आई है.

हरीश ने किया कमाल.

चंपावत रहा पहले नंबर पर
उत्तराखंड बोर्ड के बारहवीं के जो परीक्षा परिणाम आए है, उसमें चंपावत जिला पहले स्थान पर है. यहां 12वीं में हीरा बल्लभ ने 92.20 अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है.

पिथौरागढ़ के लाल ने किया नाम रोशन
पिथौरागढ़ में केएनयू इंटर कॉलेज में बारहवीं के छात्र हरीश बोरा की सूबे में तीसरी रैंक आई है. हरीश को 96.8 प्रतिशत अंक मिले हैं. हरीश बोरा का सपना एनडीए में जाना है, जिसके लिए वो तैयारी भी कर रहे हैं. हरीश ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों और अभिभावकों को दिया है.

पढ़ें- UK Board 12th Result: आशीष बने चौथे टॉपर, सोशल मीडिया से दूरी बनाकर हासिल किया मुकाम

मूल रूप से चल्थी (चम्पावत) के रहने वाले हरीश बोरा ने 120 किलोमीटर दूर पिथौरागढ़ शहर में किराए के मकान में रहकर अपनी पढ़ाई की. हरीश का कहना है कि चल्थी इंटर कॉलेज में अध्यापक न होने के कारण उसने पिथौरागढ़ में भाई-बहनों के साथ रहकर पढ़ाई की.

हरीश के पिता नंदन सिंह बोरा पेशे से ट्रक चालक हैं. अपनी कड़ी मेहनत के दम पर हरीश ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 500 में से 484 अंक प्राप्त किये हैं. हरीश के फिजिक्स और केमेस्ट्री में 100 में से 99 अंक आए हैं, जबकि गणित में 96 नंबर मिले है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details