चम्पावत/पिथौरागढ़: गुरुवार को उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए. चम्पावत जिले के विवेकानंद इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले 10वीं के छात्र हरीश ने 98% अंक के साथ प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया है. वहीं केएनयू इंटर कॉलेज पिथौरागढ़ के बारहवीं के छात्र हरीश बोरा को सूबे में तीसरा स्थान मिला है.
पढ़ें- 12वीं टॉपर शताक्षी ने कहा- कड़ी मेहनत से ही सफलता संभव, पर इस सफलता से नहीं हैं संतुष्ट
इसके अलावा विवेकानंद विद्या मंदिर लोहाघाट के अनीश यादव ने 10वीं में 97.20 प्रतिशत अंक लाकर सातवां स्थान प्राप्त किया है. इस स्कूल के अंकित भट्ट 96.66% प्रतिशत अंक के साथ दसवें स्थान पर रहें. वहीं सुरेश सिंह को 96.20 प्रतिशत अंक मिले हैं. इसके अलावा अनीता पांडे और असरफ अंसारी ने 95.80 प्रतिशत अंक के साथ जिले का नाम रोशन किया है, दोनों की 14वीं रैक आई है.
चंपावत रहा पहले नंबर पर
उत्तराखंड बोर्ड के बारहवीं के जो परीक्षा परिणाम आए है, उसमें चंपावत जिला पहले स्थान पर है. यहां 12वीं में हीरा बल्लभ ने 92.20 अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है.