उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हंसिका ने घर पर ही तैयार की सैकड़ों राखियां, आत्मनिर्भर भारत का दिया संदेश - ब्लाक प्रमुख विनीता बाफिला

बेरीनाग की युवा स्वयं सेवक हंसिका बोरा ने आत्मनिर्भर भारत अभियान से प्रेरित होकर घर पर ही राखियां तैयार कर रही है.

berinag
हंसिका बना रही स्वदेशी राखी

By

Published : Jul 31, 2020, 9:18 PM IST

बेरीनाग:आत्मनिर्भर भारत के पहल पर गढ़तिर गांव की युवा स्वयं सेविका हंसिका बोरा ने सैकड़ों राखियों का निर्माण कर रही है. इस बार भाइओं की कलाईयों पर स्वदेशी राखियां दिखाई देगी. वहीं, हंसिका बोरा का कहना है कि पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान से प्रेरित होकर घर पर ही राखी बनाने का निर्णय लिया है.

हंसिका ने बताया कि अपने हाथ से बनाई हुई राखियों को क्षेत्र में लोगों को देने के साथ उनको स्वरोजगार के लिए भी प्रेरित करने की बात कही है. ऐसे में उन्होंने 2 अगस्त तक लगातार राखी बनाने का निर्णय लिया है. साथ ही क्षेत्र के लोगों को अपने हाथों से बनाई राखी देना का अभियान चला रखा है. वहीं, हंसिका ने पहली बार अपने हाथों से राखियां बनाई है.

पढ़ें:ट्रांसफर के खिलाफ आईपीएस अधिकारी पहुंचे नैनीताल हाईकोर्ट

वहीं, विधायक मीना गंगोला और ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला ने हंसिका के द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सरहाना किया है. उन्होंने कहा कि सभी को आत्मनिर्भर भारत बनाने में अपना सहयोग देना चाहिए. जिससे स्वरोजगार से जुड़ सकेंगे. विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार कर स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करने की अपील भी की.

हंसिका बोरा ने कोरोना काल में लगातार अहम भूमिका निभाने के साथ लोगों को मास्क का प्रयोग करने और सामाजिक दूरी बनाने और कोरोना के प्रति भी लोगों को जागरूक करने का अभियान चला रही हैं. पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी भी हंसिका को कोरोना वांरियर्स के रूप में सम्मानित कर चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details