पिथौरागढ़: गंगोलीहाट के बिरगोली गांव में छह साल के बच्चे को निवाला बनाने वाली आदमखोर मादा गुलदार पिंजरे में कैद हो गई है. जिसके बाद ग्रामीणों और वन विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है. पिंजरे में कैद गुलदार घायल है. जिसको इलाज के लिए अल्मोड़ा रेस्क्यू सेंटर भेजा जा रहा है.
बता दें कि, गंगोलीहाट के बिरगोली गांव में बीते लंबे समय से आदमखोर गुलदार का आतंक मचा हुआ था. बीते 10 नवंबर की शाम को गुलदार ने बिरगोली गांव निवासी गजेंद्र सिंह के 6 वर्षीय बेटे मयंक को अपना निवाला बनाया था. बच्चे का शव घटनास्थल से 100 मीटर दूर झाड़ियों में क्षत-विक्षत पड़ा मिला था. इतना ही नहीं इस गुलदार ने कई मवेशियों को भी अपना शिकार बनाया था.