उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिंजरे में कैद हुई आदमखोर मादा गुलदार, 6 साल के मासूम को बनाया था शिकार

पिथौरागढ़ के बिरगोली गांव में आदमखोर मादा गुलदार पिंजरे में कैद हो गई है. इस गुलदार ने 10 नवंबर की शाम को बिरगोली गांव निवासी गजेंद्र सिंह के 6 वर्षीय बेटे मयंक को अपना निवाला बनाया था.

leopard

By

Published : Nov 16, 2019, 5:06 PM IST

पिथौरागढ़: गंगोलीहाट के बिरगोली गांव में छह साल के बच्चे को निवाला बनाने वाली आदमखोर मादा गुलदार पिंजरे में कैद हो गई है. जिसके बाद ग्रामीणों और वन विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है. पिंजरे में कैद गुलदार घायल है. जिसको इलाज के लिए अल्मोड़ा रेस्क्यू सेंटर भेजा जा रहा है.

बता दें कि, गंगोलीहाट के बिरगोली गांव में बीते लंबे समय से आदमखोर गुलदार का आतंक मचा हुआ था. बीते 10 नवंबर की शाम को गुलदार ने बिरगोली गांव निवासी गजेंद्र सिंह के 6 वर्षीय बेटे मयंक को अपना निवाला बनाया था. बच्चे का शव घटनास्थल से 100 मीटर दूर झाड़ियों में क्षत-विक्षत पड़ा मिला था. इतना ही नहीं इस गुलदार ने कई मवेशियों को भी अपना शिकार बनाया था.

पिंजरे में कैद हुआ आदमखोर गुलदार.

ये भी पढ़ेंःदेहरादून शराब कांड: जहरीली शराब से हुई चार लोगों की मौत, FSL ने बिसरा रिपोर्ट में किया खुलासा

उधर, ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की थी. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने गांव में पिंजरा लगाया. दो दिन के इंतजार के बाद शनिवार सुबह आदमखोर मादा गुलदार पिंजरे में कैद हो गई. वहीं, गुलदार के पिंजरे में कैद हो जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details