उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेरीनाग में ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी राजस्व पुलिस - pithoragarh news

बेरीनाग में ग्राम प्रधान पुष्कर सिंह डांगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. फिलहाल राजस्व पुलिस मामले की जांच कर रही है.

hatya
ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या

By

Published : Sep 20, 2020, 9:38 AM IST

Updated : Oct 19, 2020, 12:34 PM IST

बेरीनाग: बीते देर रात विकासखंड बेरीनाग के बानड़ी ग्राम पंचायत माछीखेत में ग्राम प्रधान पुष्कर सिंह डांगी की गोली मार कर हत्या कर दी गई. आरोप है कि गांव के ही युवक ने ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या की है. वहीं घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है. फिलहाल राजस्व पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मामले में बताया जा रहा है कि बानड़ी ग्राम पंचायत माछीखेत में बीते देर रात ग्राम प्रधान पुष्कर सिंह डांगी (52 वर्षीय) पुत्र स्वर्गीय जगत सिंह को गांव के ही नीरज सिंह (23) पुत्र भूपाल सिंह ने गोली मार कर हत्या कर दी. हालांकि अभी तक हत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है.

ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या.

ये भी पढ़े:मदरसे की भूमि पर विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट, छह लोग गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि आरोपी ने जिस दो नाली बंदूक से ग्राम प्रधान की हत्या की है, वह मृतक के बड़े भाई राजेन्द्र सिंह की लाइसेंसी बंदूक है. जिसे नीरज राजेन्द्र सिंह के घर से चुराकर ले गया था. दोनों आपस में रिश्तेदारी होने की बात सामने आ रही है. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम अभय प्रताप सिंह के नेतृत्व में राजस्व टीम घटना स्थल पर पहुंच गयी है. घटना के बाद से गांव के लोगों में दहशत का माहौल है. फिलहाल घटना की जांच की जा रही है.

Last Updated : Oct 19, 2020, 12:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details