पिथौरागढ़: प्रदेश में एक ओर जहां सरकारी स्कूलों की स्थिति बेहाल बनी हुई है, वहीं, जिले का आदर्श प्राथमिक विद्यालय एक नया ही कीर्तिमान रच रहा है. इस विद्यालय में मजदूर से लेकर अधिकारियों के बच्चे एक साथ पढ़ रहे है, जबकि 4 साल पहले ये स्कूल बंदी की कगार पर था. आज ये सरकारी विद्यालय प्राइवेट स्कूलों को भी मात दे रहा है.
आदर्श प्राथमिक विद्यालय की नर्सरी कक्षाओं का नजारा देखकर आपको किसी प्राइवेट स्कूल के क्लासरूम की याद आ जाएगी. स्कूली बच्चों से गुलजार ये स्कूल 4 साल पहले अन्य प्राइमरी स्कूलों की तरह बंदी की कगार पर था. उस समय विद्यालय में छात्रों की संख्या सिर्फ 13 थी, लेकिन आज विद्यालय में छात्रों की संख्या 189 हो चुकी है. साल 2016 में इस विद्यालय को इंग्लिश मीडियम का दर्जा देकर आदर्श विद्यालय बनाया गया. सभी सुविधाओं से लैस इस विद्यालय में एक आम इंसान से लेकर अधिकारियों के बच्चे भी पढ़ने आते है.