पिथौरागढ़: घाट-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग से यात्रा करने वालों के लिए एक बड़ी खबर है. ये राजमार्ग 11 जुलाई की सुबह से 14 जुलाई की सुबह तक बंद रहेगा. ऑल वेदर रोड के तहत दो जगहों पर पहाड़ की कटिंग होनी है, जिसके चलते जिलाधिकारी ने ये आदेश जारी किए हैं. इस अहम मार्ग के बंद होने से लोगों को तीन दिन दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. वहीं पिथौरागढ़ आने-जाने वाले लोगों को 120 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी.
मामले में जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि बारहमासी सड़क पर मीना बाजार के पास पहाड़ की कटिंग का काम किया जाना है. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने घाट-पिथौरागढ़ मार्ग को 72 घंटे के लिए बंद करने के आदेश दिए हैं. इस दौरान वाहनों को 120 किलोमीटर की अधिक दूरी तय कर गंगोलीहाट होते हुए पिथौरागढ़ आना पड़ेगा.