उत्तराखंड

uttarakhand

पिथौरागढ़ घाट हाईवे चुपकोट के बाद बंद, बुधवार तक खुलने की संभावना

By

Published : Mar 23, 2021, 8:08 PM IST

चुपकोट के पास मलबा आने की वजह से घाट-पिथौरागढ़ हाईवे एक बार फिर बंद हो गया है. जिला प्रशासन और NHAI की टीम हाईवे से मलबा हटाने में जुटी हुई है.

पिथौरागढ़ की 'लाइफलाइन' मलबा आने से बंद
पिथौरागढ़ की 'लाइफलाइन' मलबा आने से बंद

पिथौरागढ़: जिले की लाइफलाइन घाट-पिथौरागढ़ हाईवे फिर बंद हो गया है. इस हाईवे में चुपकोट के पास पहाड़ी दरककर गिरी है. जिसकी वजह से हाईवे पर यातायात ठप हो गया है. हाईवे के दोनों तरफ सैकड़ों की संख्या में लोग भी फंसे हैं. हालांकि एनएचएआई हाईवे को खोलने में जुटा है. लेकिन भारी मलबे को देखते हुए हाईवे बुधवार तक खुलने की संभावना है.

पिथौरागढ़ घाट हाईवे चुपकोट के बाद बंद.

पिथौरागढ़ की लाइफ लाइन घाट-पिथौरागढ़ नेशनल हाईवे मंगलवार को चुपकोट बैंड के पास बंद हो गया है. एनएचएआई की मशीनें सड़क खोलने के काम में जुट गई हैं. विभाग के मुताूिक 24 मार्च तक सड़क यातायात के लिए खुल सकेगी.

ये भी पढ़ें:रुद्रपुरः डेढ़ करोड़ के हाथी दांत के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

बता दें कि चुपकोट के पास ही दो हफ्ते पहले भी पहाड़ी दरकी थी. ऑलवेदर रोड की कटिंग के बाद इस हाईवे में कई डेंजर जोन बन गए हैं. जिनका ट्रीटमेंट अभी तक नही हो पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details