पिथौरागढ़: घाट-पिथौरागढ़ ऑलवेदर रोड में चौड़ीकरण के कार्य के चलते सड़क लगातार बाधित हो रही है. जिस कारण यात्रियों को घंटों जाम का सामना करना पड़ रहा है. पहाड़ियों के कटान के कारण कई स्थानों पर लैंडस्लाइड जोन डेवलप हो गए हैं. जिसके चलते मार्ग में हादसों का खतरा बना हुआ है. वहीं जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए कार्यदायी संस्था को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं.
टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बारह-मासी सड़क का निर्माण पूरा करने की मियाद चार महीने शेष बची हुई है. ऐसे में एनएचए के सामने सड़क का निर्माण कार्य पूरा करने की चुनौती खड़ी हो गई है. घाट से पिथौरागढ़ तक के मार्ग की बात करें तो यहां अभी भी डेढ़ किलोमीटर से अधिक मार्ग पर पहाड़ियों की कटिंग का कार्य किया जा रहा है. जिस कारण रोड लगातार बाधित हो रही है. साथ ही मार्ग में भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है.