उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आपसी रंजिश में युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार - pithoragarh police

सुनखोली गांव के रहने वाले एक युवक की तीन लोगों ने आपसी रंजिश के चलते लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

pithoragarh
पिथौरागढ़

By

Published : Jan 9, 2021, 1:41 PM IST

Updated : Jan 9, 2021, 2:48 PM IST

पिथौरागढ़: नेपाल बॉर्डर से सटे सुनखोली गांव में एक युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. मृतक के परिजनों की शिकायत पर अस्कोट पुलिस ने क्षेत्र के ही तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. अस्कोट कोतवाली के थानाध्यक्ष पीआर आगरी ने बताया कि मामले में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया है.

अस्कोट थाना क्षेत्र के सुनखोली गांव के रहने वाले गगन सिंह बोरा (36) की क्षेत्र के ही तीन लोगों ने आपसी रंजिश के चलते लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि सुनखोली गांव में तेज सिंह कठायत के घर पर गुरुवार को नामकरण संस्कार था. जिसमें गगन सिंह भी अपने परिवार के साथ शामिल हुआ था.

पढ़ें:प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन, पीएम बोले-भारतीयों ने विश्व में सेवाभाव का परिचय दिया

रात के करीब 11 बजे क्षेत्र के रहने वाले हरीश कठायत, चंचल कठायत और सोबन ऐरी व गगन सिंह उसे बुलाकर अपने साथ ले गए. गांव से आधा किलोमीटर दूर एक मंदिर के पास तीनों आरोपियों ने गगन सिंह को लाठी डंडों से पीटने लगे. इस दौरान मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे तो हल्ला मचाने पर तीनों आरोपी फरार हो गए. मृतक के परिजनों का कहना है कि सोची समझी साजिश के तहत गगन सिंह को मौत के घाट उतारा गया है.

Last Updated : Jan 9, 2021, 2:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details