उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ः डीएम पहुंचे मुनस्यारी, विकास कार्यों में लापरवाही पर यूपी निर्माण निगम को लगाई फटकार - Pithoragarh News

डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे मुनस्यारी पहुंचकर विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय, हेलीपैड, सर्किट हाउस का स्थलीय निरीक्षण भी किया.

pithoragarh
डीएम ने मुनस्यारी में की विकास कार्यों की स्थलीय निरीक्षण

By

Published : Feb 3, 2020, 10:41 PM IST

Updated : Feb 3, 2020, 11:38 PM IST

पिथौरागढ़:डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे मुनस्यारी पहुंचकर विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किए. जिलाधिकारी ने अधूरे कार्यों को लेकर यूपी निर्माण निगम को फटकार लगाई है. उन्होंने एसडीएम को कार्यों की जांच कर एक हफ्ते के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए है. इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा भी की और सीमांत के लोगों की समस्याओं को भी प्रमुखता से सुना.

सोमवार को डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे मुनस्यारी पहुंचे और एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला से विकास कार्यों की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन महाविद्यालय, हेलीपैड, सर्किट हाउस का स्थलीय निरीक्षण भी किया. उन्होंने लंबे समय से अधूरे पड़े इन सभी निर्माण कार्यों को लेकर कार्यदाई संस्था यूपी निर्माण निगम के काम पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि समय पर विकास कार्य पूरे न होना गंभीर लापरवाही है.

डीएम पहुंचे मुनस्यारी, विकास कार्यों में लापरवाही पर यूपी निर्माण निगम को लगाई फटकार

ये भी पढ़ें:हफ्ते भर बाद खुला थल-मुनस्यारी मोटर मार्ग, शुरू हुई वाहनों की आवाजाही

उन्होंने यूपी निर्माण निगम के कामों की जांच करने के आदेश दिए. एसडीएम को कमेटी गठित कर एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा. इस दौरान लोगों ने इंटरनेट सेवा ठप रहने से प्रमाण पत्र न बनने का मामला डीएम के सामने रखा. उन्होंने लोगों की परेशानी को देखते हुए जनाधार केंद्र के माध्यम से प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए.

Last Updated : Feb 3, 2020, 11:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details