पिथौरागढ़:डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे मुनस्यारी पहुंचकर विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किए. जिलाधिकारी ने अधूरे कार्यों को लेकर यूपी निर्माण निगम को फटकार लगाई है. उन्होंने एसडीएम को कार्यों की जांच कर एक हफ्ते के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए है. इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा भी की और सीमांत के लोगों की समस्याओं को भी प्रमुखता से सुना.
सोमवार को डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे मुनस्यारी पहुंचे और एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला से विकास कार्यों की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन महाविद्यालय, हेलीपैड, सर्किट हाउस का स्थलीय निरीक्षण भी किया. उन्होंने लंबे समय से अधूरे पड़े इन सभी निर्माण कार्यों को लेकर कार्यदाई संस्था यूपी निर्माण निगम के काम पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि समय पर विकास कार्य पूरे न होना गंभीर लापरवाही है.