उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हिमनगरी मुनस्यारी में लगा गंदगी का अंबार, स्थानीय लोग और सैलानी परेशानी - Tourists

हिमनगरी के नाम से विख्यात मुनस्यारी में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. आलम ये है की रोडवेज स्टेशन से लेकर मुख्य चौराहों तक जगह-जगह गंदगी का ढेर लगा हुआ है. जिससे स्थानीय लोगों के साथ ही देश-विदेश से आने वाले सैलानियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

मुनस्यारी में लगा गंदगी का अंबार.

By

Published : Apr 14, 2019, 3:09 PM IST

पिथौरागढ़: पूरे देश में जहां स्वच्छ भारत अभियान की मुहिम चलाई जा रही है वहीं हिमनगरी के नाम से विख्यात मुनस्यारी में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. आलम ये है की रोडवेज स्टेशन से लेकर मुख्य चौराहों तक जगह-जगह गंदगी का ढेर लगा हुआ है. जिससे स्थानीय लोगों के साथ ही देश-विदेश से आने वाले सैलानियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

हिमनगरी मुनस्यारी में लगा गंदगी का अंबार,जानकारी देते पर्यटक प्रदीप बेनर्जी.


नैसर्गिक सौंदर्य से लबरेज मुनस्यारी के दीदार के लिए हर साल हजारों की तादात में देश-विदेश से सैलानी खिंचे चले आते हैं. वहीं गंदगी का अंबार मुनस्यारी की खूबसूरती को कम कर रही है. रोडवेज स्टेशन से लेकर मुख्य चौराहों तक जगह-जगह गंदगी का ढेर लगा हुआ है. जिससे बीमारी फैलने का डर लगा रहता है.

यही हाल कस्बे के अन्य चौंक-चौराहों का भी है. जिससे स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बंगाल से मुनस्यारी घूमने आए पर्यटक प्रदीप बेनर्जी का कहना है कि वे गर्मी के सीजन में हमेशा मुनस्यारी का दीदार करना आते हैं. वहीं यहां जगह-जगह फैली गंदगी से वे काफी आहत दिखाई दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details