पिथौरागढ़:इमरजेंसी सर्विस के चलते पिथौरागढ़ के धारचूला में भारत-नेपाल को जोड़ने वाला अंतरराष्ट्रीय झूला पुल शनिवार आधे घंटे के लिए खोला गया था. जिसके बाद बीमार और स्टूडेंड सहित कुल 14 लोग भारत में दाखिल हुए. जबकि 13 लोग भारत से नेपाल गए.
एसएसबी के अधिकारियों ने कहा कि नेपाल ने भारत प्रशासन को एक प्रार्थना पत्र भेजा था, जिसमें एक व्यक्ति को इलाज व कुछ छात्रों को परीक्षा के लिए भारत आना था. जिसके बाद दोनों प्रशासन की सहमति के बाद दोपहर 12 बजे करीब आधे घंटे के लिए झूला पुल खोला गया था. इस दौरान दोनों मुल्कों के कुल 27 लोगों ने जरूरी कामों के लिए पुल से आवाजाही की.