पिथौरागढ़:जनपद में 26 लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर करीब 1 करोड़ 54 लाख 44 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम और साइबर सैल की मदद से नीरज कुमार कनोडिया निवासी शालीमार बाग दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही आरोपी धनेश लोहिया और अन्य के खिलाफ कोतवाली पिथौरागढ़ और थाना जाजरदेवल में अभियोग पंजीकृत किया गया था.
पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने मामले का किया खुलासा:पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि 15 जुलाई 2023 को जगदीश चंद्र निवासी बजेटी पिथौरागढ़ द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी गई थी की धनेश लोहिया, सोनी लोहिया और पंकज सहित 6 लोगों ने सात लोगों से डाक विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लगभग 59 लाख रुपय की धोखाधड़ी की थी.