उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला दिल्ली से गिरफ्तार, 26 लोगों से हड़पे लाखों रुपए - पिथौरागढ़ की ताजा खबरें

accused arrested in fraud case पिथौरागढ़ में 26 लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर 1 करोड़ 54 लाख 44 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में आरोपी नीरज कुमार कनोडिया को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. बहरहाल आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है. पढ़ें पूरी खबर..

crime news
crime news

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 26, 2023, 8:48 PM IST

पिथौरागढ़:जनपद में 26 लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर करीब 1 करोड़ 54 लाख 44 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम और साइबर सैल की मदद से नीरज कुमार कनोडिया निवासी शालीमार बाग दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही आरोपी धनेश लोहिया और अन्य के खिलाफ कोतवाली पिथौरागढ़ और थाना जाजरदेवल में अभियोग पंजीकृत किया गया था.

पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने मामले का किया खुलासा:पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि 15 जुलाई 2023 को जगदीश चंद्र निवासी बजेटी पिथौरागढ़ द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी गई थी की धनेश लोहिया, सोनी लोहिया और पंकज सहित 6 लोगों ने सात लोगों से डाक विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लगभग 59 लाख रुपय की धोखाधड़ी की थी.

ये भी पढ़ें:50 लीटर अवैध शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, 500 लीटर लाहन भी किया गया नष्ट

नौकरी दिलाने के नाम पर आरोपियों ने की ठगी:पुलिस जांच में पता चला कि तीनों आरोपियों ने 7 लोगों से नहीं, बल्कि कुल 26 लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर 1 करोड़ 54 लाख 44 हजार रुपये की धोखाधड़ी की है. पुलिस की जांच पड़ताल में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी में नीरज कनोडिया का भी नाम सामने आया है. जिसके बाद गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई है. आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की गई है. जिसके बाद न्यायालय ने आरोपी को जेल भेजा है. अभी तक पूरे मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

ये भी पढ़ें:हल्द्वानी में 30 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details