उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ में तेज रफ्तार का कहर, स्कूल जा रही छात्रा की टैंकर से मौत, चालक गिरफ्तार - सड़क हादसे में 11 वर्षीय लड़की की मौत

11 year old girl died in road accident in Pithoragarh पिथौरागढ़ के छारछूम में तेज रफ्तार तेल के टैंकर ने 11 वर्षीय बालिका को रौंद दिया है. इलाज के दौरान बालिका की मौत हो गई है. बहराहाल पुलिस ने आरोपी टैंकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 12, 2023, 6:55 PM IST

पिथौरागढ़: बलुवाकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले छारछूम में टैंकर ने एक 11 वर्षीय बालिका को टक्कर मार दी है. जिससे हादसे में बालिका की मौके पर ही मौत हो गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. साथ ही मामले में आरोपी टैंकर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया है.

धारचूला की ओर जा रहा था टैंकर:बलुवाकोट थाना अध्यक्ष अनिल आर्य ने बताया कि धारचूला की ओर जा रहे तेज रफ्तार तेल के टैंकर ने स्कूल जा रही 11 वर्षीय छात्रा को टक्कर मार दी थी. गंभीर हालत में छात्रा को अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धारचूला में प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे जिला अस्पताल पिथौरागढ़ रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

वाहन को बलुवाकोट थाना पुलिस ने किया सीज:मामले में बालिका के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने टैंकर चालक पर लापरवाही और तेज गति से गाड़ी चलाने का आरोप लगाया है. वाहन चालक सिमरजीत सिंह निवासी पंजाब को शिव मंदिर बलुवाकोट के पास से गिरफ्तार किया गया है. साथ ही वाहन को भी सीज करने की कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details