पिथौरागढ़: लॉकडाउन में मिली छूट के बाद जिले में 35 हजार से अधिक प्रवासी लौट आए हैं. अभी भी प्रवासियों के लौटने के दौर जारी है. इन प्रवासियों का डाटा रखने के लिए प्रशासन ने कोविड हेल्प डेस्क/कोविड कंट्रोल रूम तैयार की है. इस डेस्क के जरिए प्रवासियों के स्वास्थ्य का रोज अपडेट लिया जा रहा है. इसके साथ ही यह डेस्क आने वाले दिनों में इन लोगों को रोजगार से जोड़ने का प्रयास कर रही है.
बता दें कि, पिथौरागढ़ कोविड कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारी दिन रात काम में जुटे हुए हैं. इस कंट्रोल रूम में जिले के बाहर से आने वाले हर व्यक्ति की डिटेल रखी जा रही है. इसके साथ ही उनकी ट्रेसिंग भी की जा रही है. यहां तैनात कर्मचारी जिले में बाहर से आने वाले हर व्यक्ति से फोन से संपर्क कर उसके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेते हैं. इस दौरान किसी के अस्वस्थ होने पर तुरंत चिकित्सा विभाग को सूचना दी जाती है.