पिथौरागढ़: बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस ने पिथौरागढ़ डीएम ऑफिस में प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. कांग्रेस का कहना है पिछले एक महीने में जिस तरह पेट्रोल-डीजल समेत खाद्यान्न के दामों में वृद्धि हुई है. उसके चलते आम आदमी का जीना मुहाल हो गया है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार से महंगाई कम करने के साथ ही आंदोलन कर रहे किसानों की बात सुनने की मांग की है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हुई है. जिससे देश की जनता परेशान है.