पिथौरागढ़:आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पिथौरागढ़ के बिण ब्लॉक में कांग्रेस ने महिला सम्मेलन का आयोजन किया. इस मौके पर महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेटा डिसूजा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, प्रदेश मीडिया प्रभारी ललिता सिंह, प्रदेश प्रभारी परमिंदर कौर और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य भी मौजूद रहीं.
इस दौरान महिला नेताओं ने भाजपा की डबल इंजन सरकार पर जमकर निशाना साधा और आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. पिथौरागढ़ में आयोजित महिला सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेटा डिसूजा ने कहा कि उत्तराखंड में महिला विरोधी सरकार है. प्रदेश में महिला उत्पीड़न के मामले बढ़े हैं. भाजपा विधायकों पर ही महिला उत्पीड़न के आरोप लगे हैं.
पढ़ें-आज दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक-सरकारी स्कूलों को देखेंगे कोठियाल, BJP-कांग्रेस के नेताओं को भी न्योता
नेटा डिसूजा ने कहा कि जब उत्तराखंड की विधानसभा में ही महिलाओं का उत्पीड़न करने वाले लोग बैठे हैं तो बाहर महिलाओं की सुरक्षा क्या होगी, इसका आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए तमाम योजनाएं चलाई थी जो आज पूरी तरह ठप पड़ी हैं. साथ ही उन्होंने महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को लेकर भी भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया. इस मौके पर उन्होंने कई महिलाओं को पार्टी की सदस्यता भी दिलाई.
महिलाओं को टिकट देने पर असमंजस: पिथौरागढ़ दौरे पर पहुंची महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेटा डिसूजा का कहना है कि यूपी में 40 फीसदी महिलाओं को टिकट देने का फैसला प्रियंका गांधी ने बतौर प्रभारी लिया है. लेकिन उत्तराखंड में जो भी फैसला होगा वो यहां के प्रभारी शीर्ष नेताओं के साथ मिलकर लेंगे. साथ ही महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भरोसा जताया कि उत्तराखण्ड में भी पार्टी महिलाओं को अधिक से अधिक सीटों पर टिकट देगी.