पिथौरागढ़: नगर में गहराए पेयजल संकट को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जन निगम का घेराव किया. कांग्रेसियों का आरोप है कि करोड़ों की लागत से बनी आंवलाघाट पेयजल योजना तय मानक से आधा पानी सप्लाई कर रही है. जिस कारण शहर के अधिकांश हिस्सों में पेयजल संकट गहरा गया है.
पिथौरागढ़ नगर में पेयजल की किल्लत को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जल निगम के अधिशासी अभियंता का घेराव किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेसियों का कहना है कि 80 करोड़ की लागत से बनी आंवलाघाट पेयजल योजना से नगर को 12 एमएलडी पानी की आपूर्ति होनी थी, लेकिन मात्र 5 से 6 एमएलडी पानी ही मुहैय्या हो पा रहा है.