उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ः बेस अस्पताल में जिला अस्पताल की एक्सटेंशन यूनिट खोले जाने पर कांग्रेस नाराज

पिथौरागढ़ बेस अस्पताल में जिला अस्पताल की एक्सटेंशन यूनिट खोले जाने से कांग्रेस ने नाराजगी जताई है. कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर पिथौरागढ़ की स्वास्थ्य सेवाओं के साथ खिलवाड़ करने के साथ ही जनता को धोखा देने का आरोप लगाया है.

pithoragarh
पिथौरागढ़

By

Published : Jan 4, 2022, 10:14 PM IST

पिथौरागढ़:चुनाव नजदीक आते ही सीमांत जिले पिथौरागढ़ में बेस अस्पताल का मुद्दा एक बार फिर से गरमाने लगा है. दरअसल, बेस अस्पताल को शुरू करने के बजाय इसमें जिला अस्पताल की एक्सटेंशन ओपीडी यूनिट शुरू होने से सियासी घमासान मचा गया है. विपक्ष ने इसे चुनावी झुनझुना करार देते हुए सरकार पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है.

पिथौरागढ़ में बेस अस्पताल को लेकर सियासत बीते डेढ़ दशक से जारी है. 2005 में एनडी तिवारी सरकार ने जिला और महिला अस्पताल को मिलाकर बेस अस्पताल बनाने का ऐलान किया था. मगर विपक्ष भाजपा के विरोध के चलते ये मामला ठंडे बस्ते में चला गया. इसके बाद 2011 में बीजेपी सरकार ने चंडाक में बेस बनाने का काम शुरू किया, लेकिन सत्ता बदलने पर कांग्रेस ने बेस अस्पताल को चंडाक से पुनेड़ी में शिफ्ट कर दिया. पुनेड़ी में बेस अस्पताल के निर्माण में 65 करोड़ की धनराशि खर्च की जा चुकी है. लेकिन बेस अस्पताल को शुरू करने के बजाय इसमें जिला अस्पताल की एक्सटेंशन यूनिट शुरू कर दी, जिससे सियासी पारा फिर से सातवें आसमान पर चढ़ गया है.

ये भी पढ़ेंः बेतालघाट: मीटिंग में महिला प्रधान ने JE के ऊपर उड़ाए 500 के नोट, देखें वीडियो

पूर्व विधायक व कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मयूख महर का कहना है कि भाजपा सरकार 5 साल में बेस अस्पताल का संचालन शुरू नहीं कर पाई और अब इसे एक्सटेंशन यूनिट में तब्दील कर पिथौरागढ़ की स्वास्थ्य सेवाओं के साथ खिलवाड़ करने के साथ ही जनता को धोखा देने का काम कर रही है.

बता दें कि बेस अस्पताल का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. यहां सीटी स्कैन से लेकर जरूरी मेडिकल इंस्ट्रूमेंट भी मौजूद हैं. लेकिन फिर भी बेस अस्पताल के संचालन का जीओ जारी नहीं हो पाया है. यही नहीं जरूरी मेडिकल और पैरा मेडिकल स्टाफ की भी नियुक्ति नहीं हुई है. हालांकि, जिलाधिकारी कहना है कि जिला अस्पताल और महिला अस्पताल में कम जगह की वजह से बेस में एक्सटेंशन ओपीडी शुरू की गई है. बेस के विधिवत शुरुआत की कार्रवाई गतिमान है और जल्द ही बेस शुरू हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details