पिथौरागढ़:चुनाव नजदीक आते ही सीमांत जिले पिथौरागढ़ में बेस अस्पताल का मुद्दा एक बार फिर से गरमाने लगा है. दरअसल, बेस अस्पताल को शुरू करने के बजाय इसमें जिला अस्पताल की एक्सटेंशन ओपीडी यूनिट शुरू होने से सियासी घमासान मचा गया है. विपक्ष ने इसे चुनावी झुनझुना करार देते हुए सरकार पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है.
पिथौरागढ़ में बेस अस्पताल को लेकर सियासत बीते डेढ़ दशक से जारी है. 2005 में एनडी तिवारी सरकार ने जिला और महिला अस्पताल को मिलाकर बेस अस्पताल बनाने का ऐलान किया था. मगर विपक्ष भाजपा के विरोध के चलते ये मामला ठंडे बस्ते में चला गया. इसके बाद 2011 में बीजेपी सरकार ने चंडाक में बेस बनाने का काम शुरू किया, लेकिन सत्ता बदलने पर कांग्रेस ने बेस अस्पताल को चंडाक से पुनेड़ी में शिफ्ट कर दिया. पुनेड़ी में बेस अस्पताल के निर्माण में 65 करोड़ की धनराशि खर्च की जा चुकी है. लेकिन बेस अस्पताल को शुरू करने के बजाय इसमें जिला अस्पताल की एक्सटेंशन यूनिट शुरू कर दी, जिससे सियासी पारा फिर से सातवें आसमान पर चढ़ गया है.