उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेरीनाग: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं का टोटा, कागजों तक सिमटी घोषणाएं - बेरीनाग की खबरें

बेरीनाग में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुनियादी सुविधा का टोटा है.6 साल पहले पूर्व सीएम हरीश रावत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की घोषणा की थी, लेकिन आज तक यह घोषणा महज कागजी घोषणा बनकर रह गई है.

बेरीनाग
कागजों में सिमटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरीनाग

By

Published : Sep 20, 2020, 8:13 AM IST

Updated : Sep 20, 2020, 3:26 PM IST

बेरीनाग: पहाड़ों में स्वास्थ्य व्यवस्था किस तरह से चल रही है और लोगों के स्वास्थ्य प्रति सरकार कितनी गंभीर है, इसका एक बानगी बेरीनाग में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में देखने को मिल रही है. 6 साल पहले पूर्व सीएम हरीश रावत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की घोषणा की थी, लेकिन आज तक यह घोषणा महज कागजी घोषणा बनकर रह गई है. ये हाल तब है, जब स्वास्थ्य महकमा प्रदेश के मुख्यमंत्री के पास है.

6 साल पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बेरीनाग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की घोषणा की थी. घोषणा के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा 23 जून 2015 को इसकी अधीसूचना भी जारी कर दी गई थी. इसके साथ ही यहां पर डाक्टरों सहित 10 पदों को स्वीकृत कर दिया गया था. जिसका आदेश स्वास्थ्य केंद्र को भी कर दिया गया था. स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल के बाहर जगह जगह बोर्ड लगा दिया, लेकिन विडंबना यह रही की 6 सालों में सिर्फ बोर्ड के अलाव कुछ भी सीएचसी को नहीं मिला. स्वास्थ्य महकमे ने अपने कागजों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सीएचसी तो बना दिया, लेकिन यहां पर सीएचसी के नाम पर न तो सुविधा दी गई न यहां पर डॉक्टर की नियुक्ति हुई.

कागजों तक सिमटी घोषणाएं.

कई बार स्थानीय लोगों सीएचसी की सुविधा देने की मांग कर चुके हैं, लेकिन सरकार ने इसे कभी गंभीरता से नहीं लिया. जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. वर्तमान में अस्पताल में बेरीनाग विकास खंड के अलावा गंगोलीहाट, गणाई, कांडा, बागेश्वर, कपकोट, थल क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोग यहां पर स्वास्थ्य परीक्षण के लिए आते हैं. वहीं, यहां पर सुविधा न होने के कारण मरीजों को जिला मुख्यालय और मैदानी क्षेत्रों के अस्पताल में जाना पड़ता है. कई बार गंभीर रूप से बीमार मरीज बाहर ले जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं. यहां पर प्रतिदिन 300 से अधिक ओपीडी और 100 से ज्यादा इमरजेंसी मरीज आते हैं. साथ ही प्रसूता भी स्वास्थ्य परीक्षण के लिए आती हैं, लेकिन उनको भी सुविधा नहीं मिल पाती है.

ये भी पढ़ें:बिशन सिंह चुफाल के वायरल वीडियो पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा

वर्तमान में यहां पर 10 बैडों का अस्पताल चल रहा है. कई बार मरीज अधिक होने पर डाक्टरों के लिए परेशानी खड़ी हो जाती है. तब डाक्टरों और स्टाफ द्वारा मरीजों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाती है. जिस तरह से प्रतिदिन मरीजों का भार रहता है, उस हालत में सरकार ने शीघ्र हॉस्पिटल में सुविधा मुहैया करानी चाहिए. जिसका फायदा लोगों को मिल सके. वहीं जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ के बाद सीएचसी बेरीनाग दूसरे नंबर का स्वास्थ्य केंद्र है, जहां पर प्रतिदिन सबसे अधिक मरीज देखे जाते हैं. वहीं, बागेश्वर जनपद के दर्जनों गांव के मरीज भी यहां पहुंचते हैं, लेकिन यहां पर पीएचसी की सुविधा नहीं मिल पाती है.

सीएचसी में बाल रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन, महिला चिकित्सक, चिकित्साधिकारी, ऑपरेशन, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, ब्लड बैंक सहित कई सुविधाएं होती तो मरीजों को बाहरी जनपदों का रुख नहीं करना पड़ता. वहीं अब देखना होगा की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिर्फ कागजों में समिति रहता है या फिर सरकार सीएचसी की सुविधाओं को दुरुस्त करती है. जिससे लोगों को अन्य शहरों का रुख न करना पड़े.

Last Updated : Sep 20, 2020, 3:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details