पिथौरागढ़: उत्तराखंड में आर्दश चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद निर्वाचन आयोग की राजनीतिक दलों और उनके नेताओं पर पैनी नजर है. कहीं पर भी यदि पुलिस और प्रशासन या फिर निर्वाचन आयोग की टीम को आचार संहिता और कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन का मामला मिल रहा है तो तत्काल कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में पिथौरागढ़ पुलिस ने 5 कांग्रेसी नेताओं पर नामजद मुकदमा दर्ज किया है.
पांचों कांग्रेसी नेताओं पर रोक के बावजूद पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में मीटिंग करने का आरोप है. पुलिस ने कांग्रेसी नेताओं पर आपदा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि 5 लोगों की पहचान कर ली गई है, जबकि 10 से 15 अज्ञात कांग्रेसी नेताओं पर भी मुकदमा दर्ज हुआ है.
पढ़ें-कोटद्वार में चुनाव ड्यूटी में तैनात BSF के 30 जवान कोरोना पॉजिटिव, गुजरात के भुज से आए थे
जिन कांग्रेसी नेताओं पर मुकदमा दर्ज हुआ है, उनमें प्रदीप पाल भी शामिल हैं. प्रदीप पाल 2017 के विधानसभा चुनाव में डीडीहाट से कांग्रेस के उम्मीदवार थे. इसके अलावा कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव प्रशांत भंडारी, पूर्व दर्जाधारी मंत्री हरीश उपाध्याय, खीमराज जोशी और हिमांशु ओझा पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
पुलिस की कार्रवाई जारी:वहीं अन्य मामलों में पिथौरागढ़ पुलिस ने 4 सक्रिय अपराधियों के खिलाफ गुंडा एक्ट, 2 व्यक्तियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट, 4 व्यक्तियों के खिलाफ 110G सीआरपीसी, 20 व्यक्तियों पर 107/116/151 सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की है.
वहीं, आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर स्टेटिक सर्विलांस टीम ने घाट में चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति से 1,55,800 रुपये की धनराशि बरामद हुई है. धनराशि से संबंधित कोई भी वैध कागजात नहीं पाये जाने पर बरामद धनराशि को सीज किया गया है.