बेरीनाग: पेयजल की मांग को लेकर ग्रामीणों पर दर्ज मुकदमा जिले के प्रभारी मंत्री कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास तक पहुंच गया है. भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश मंत्री दिनेश आर्या ने देहरादून में प्रभारी मंत्री से पेयजल की मांग पर ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज वापस लेने की मांग की. प्रभारी मंत्री चंदन राम दास ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज किये जाने पर नारजगी जताई. उन्होंने कहा ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज होना चिंताजनक है. अधिकारियों को इस तरह की जनहित से जुड़े मुद्दों पर इस तरह की कार्रवाई नहीं करनी चाहिए. उन्होंने जिलाधिकारी को फोन कर शीघ्र ग्रामीणों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने के आदेश दिये. साथ ही ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराने और योजना की जांच के आदेश दिये.
बता दें उडियारी के ग्रामीणों ने पेयजल की मांग को लेकर 12 मार्च को धरना प्रदर्शन और सांकेतिक चक्का जाम किया था. जिस पर पुलिस ने 12 ग्रामीणों पर नामजद मुकदमा सहित के खिलाफ कार्रवाई की. जिसको लेकर लगातार ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ था. ग्रामीणों ने एक सप्ताह के भीतर मुकदमा वापस नहीं लिये जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.
पढे़ं-उत्तराखंड में 28 मार्च को G20 की पहली बैठक, केंद्रीय मंत्री ने रामनगर में तैयारियों का लिया जायजा