पिथौरागढ़:विधानसभा उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों ने पूरे दम खम से महिला प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार दिया है. मगर आपको ये जानकर हैरानी होगी कि प्रचार में मुकाबला उम्मीदवारों के नाम पर नहीं बल्कि पूर्व विधायकों के नाम पर लड़ा जा रहा है. जहां भाजपा जहां दिवंगत पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत के नाम को भुनाने की कोशिश कर रही है तो वहीं, पूर्व विधायक मयूख महर को मनाने में नाकाम कांग्रेस उन्हीं के नाम को आगे कर चुनावी दंगल में ताल ठोक रही है.
पिथौरागढ़ उपचुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है. दोनों ही मुख्य दलों ने पहली बार इस सीट पर महिला उम्मीदवारों को उतारा है. मगर ये मुकाबला दो महिला प्रत्याशियों के बीच का लग ही नहीं रहा है. इस सीट पर भाजपा ने भले ही चंद्रा पंत को चुनावी मैदान में उतारा है, मगर प्रचार के केंद्र में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय प्रकाश पंत ही हैं.