उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ उपचुनाव: इस बार महिला दावेदारों पर टिकी बीजेपी-कांग्रेस की साख - बीजेपी

पिथौरागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियां चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं. लेकिन, इस उपचुनाव में रोचक बात ये है कि जिन प्रत्याशियों को मैदान में उतारा गया है. उनके नाम पर चुनाव नहीं लड़ा जा रहा. जानिए, ईटीवी भारत की स्पेशल रिपोर्ट में.

इस बार महिला दावेदारों पर टिकी बीजेपी-कांग्रेस की साख

By

Published : Nov 15, 2019, 7:44 PM IST

पिथौरागढ़:विधानसभा उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों ने पूरे दम खम से महिला प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार दिया है. मगर आपको ये जानकर हैरानी होगी कि प्रचार में मुकाबला उम्मीदवारों के नाम पर नहीं बल्कि पूर्व विधायकों के नाम पर लड़ा जा रहा है. जहां भाजपा जहां दिवंगत पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत के नाम को भुनाने की कोशिश कर रही है तो वहीं, पूर्व विधायक मयूख महर को मनाने में नाकाम कांग्रेस उन्हीं के नाम को आगे कर चुनावी दंगल में ताल ठोक रही है.

इस बार महिला दावेदारों पर टिकी बीजेपी-कांग्रेस की साख.


पिथौरागढ़ उपचुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है. दोनों ही मुख्य दलों ने पहली बार इस सीट पर महिला उम्मीदवारों को उतारा है. मगर ये मुकाबला दो महिला प्रत्याशियों के बीच का लग ही नहीं रहा है. इस सीट पर भाजपा ने भले ही चंद्रा पंत को चुनावी मैदान में उतारा है, मगर प्रचार के केंद्र में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय प्रकाश पंत ही हैं.

पढ़ेंः ऐसी रही देश की पहली सांसद आदर्श ग्राम कार्यशाला, केवल एक MP ने लगाई हाजिरी

चुनावी पोस्टर में नजर डालें तो चंद्रा पंत को चंद्रा प्रकाश पंत कहा जा रहा है. कांग्रेस ने यहां अंजू लुंठी को टिकट जरूर थमाया है. मगर पोस्टर, पर्चे और चुनावी सभा में कांग्रेस पूर्व विधायक मयूख महर के नाम पर ही वोट मांगा जा रहा है. कांग्रेस की पूरी कोशिश है कि पूर्व विधायक मयूख महर चुनाव लड़ लें. मगर मयूख महर के मना करने के बाद कांग्रेस उनके नाम के सहारे ही मैदान में उतर गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details