उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

29 फरवरी से शुरू होगा विश्व का सबसे बड़ा ज्योतिष सम्मेलन, 100 से अधिक ज्योतिषाचार्य करेंगे शिरकत - 29 फरवरी से ज्योतिष सम्मेलन

पिथौरागढ़ के सोर घाटी ज्योतिष महाकुंभ 29 फरवरी से शुरू होने वाला है. इसके चलते देश विदेश के 100 से अधिक ज्योतिष शिरकत करेंगे.

astrology conference
विश्व का सबसे बड़ा ज्योतिष सम्मेलन

By

Published : Feb 26, 2020, 10:57 AM IST

पिथौरागढ़: 29 फरवरी से शुरू होने वाले सोर घाटी ज्योतिष महाकुंभ की तैयारियां तेज हो गई हैं. दो दिनों तक चलने वाले इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में देश भर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पिथौरागढ़ में शिरकत करेंगे. सम्मेलन में जनसंवाद और जनता मिलन का कार्यक्रम भी रखा गया है. वहीं, आयोजकों का कहना है कि इस अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन से नई पीढ़ी में ज्योतिष विज्ञान के प्रति रुझान बढ़ेगा. साथ ही सीमांत जिले में पर्यटन का भी विकास होगा.

विश्व का सबसे बड़ा ज्योतिष सम्मेलन.

पिथौरागढ़ में 29 फरवरी और एक मार्च को अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. इसकी तैयारियों को लेकर वास्तु विशेषज्ञ और ज्योतिष पंकज कलखुडिया ने बताया कि सीमांत जिले में आयोजित होने वाला ज्योतिष महाकुंभ अब तक का सबसे बड़ा ज्योतिष सम्मेलन होगा. इस सम्मेलन में दुनिया के 100 से अधिक प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य शिरकत करेंगे.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: सरकारी अस्पताल ही लगा रहे अटल आयुष्मान योजना को पलीता, मरीज बेहाल

आयोजकों का कहना है कि इस दौरान लोग कुंडली विशेषज्ञों और वास्तु विशेषज्ञों से संवाद भी कर सकेंगे. साथ ही पारिवारिक कलेश और समस्याओं का निवारण, दांपत्य जीवन में झगड़ों का निवारण, पारिवारिक सुख शांति के लिए, रोगों का निवारण, शादी-विवाह से बाधा में निवारण, व्यापार में हानि, आर्थिक परेशानी, शारीरिक कष्ट, मानसिक परेशानी विषयों पर ये ज्योतिषाचार्य प्रकाश डालेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details