पिथौरागढ़: 29 फरवरी से शुरू होने वाले सोर घाटी ज्योतिष महाकुंभ की तैयारियां तेज हो गई हैं. दो दिनों तक चलने वाले इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में देश भर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पिथौरागढ़ में शिरकत करेंगे. सम्मेलन में जनसंवाद और जनता मिलन का कार्यक्रम भी रखा गया है. वहीं, आयोजकों का कहना है कि इस अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन से नई पीढ़ी में ज्योतिष विज्ञान के प्रति रुझान बढ़ेगा. साथ ही सीमांत जिले में पर्यटन का भी विकास होगा.
पिथौरागढ़ में 29 फरवरी और एक मार्च को अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. इसकी तैयारियों को लेकर वास्तु विशेषज्ञ और ज्योतिष पंकज कलखुडिया ने बताया कि सीमांत जिले में आयोजित होने वाला ज्योतिष महाकुंभ अब तक का सबसे बड़ा ज्योतिष सम्मेलन होगा. इस सम्मेलन में दुनिया के 100 से अधिक प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य शिरकत करेंगे.