पिथौरागढ़:उत्तराखंड में शिक्षक विहीन चल रहे स्कूलों में एक हफ्ते के भीतर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति कर दी जाएगी. ये कहना है सूबे के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का. पिथौरागढ़ दौरे पर पहुंचे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि जिन विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है. उनमें हफ्ते भर के भीतर गेस्ट फैकल्टी तैनात कर दी जाएगी.
उत्तराखंड में शिक्षकों का टोटा झेल रहे विद्यालयों और अध्ययनरत छात्रों को जल्द ही बड़ी राहत मिलने जा रही है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब इन विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने दावा किया है कि जिन विद्यालयों में शिक्षक नहीं हैं, उन स्कूलों में विषयवार अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति कर दी जाएगी. जिससे सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर हो सकेगी.