उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एक हफ्ते के भीतर रिक्त पदों पर होगी अतिथि शिक्षकों की नियुक्तिः अरविंद पांडे - अतिथि शिक्षकों की तैनाती

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने दावा किया है कि जिन विद्यालयों में शिक्षक नहीं हैं, उन स्कूलों में विषयवार अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति कर दी जाएगी.

pithoragarh news
अरविंद पांडे

By

Published : Jan 25, 2020, 8:43 PM IST

पिथौरागढ़:उत्तराखंड में शिक्षक विहीन चल रहे स्कूलों में एक हफ्ते के भीतर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति कर दी जाएगी. ये कहना है सूबे के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का. पिथौरागढ़ दौरे पर पहुंचे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि जिन विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है. उनमें हफ्ते भर के भीतर गेस्ट फैकल्टी तैनात कर दी जाएगी.

उत्तराखंड में रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की होगी नियुक्ति.

उत्तराखंड में शिक्षकों का टोटा झेल रहे विद्यालयों और अध्ययनरत छात्रों को जल्द ही बड़ी राहत मिलने जा रही है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब इन विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने दावा किया है कि जिन विद्यालयों में शिक्षक नहीं हैं, उन स्कूलों में विषयवार अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति कर दी जाएगी. जिससे सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर हो सकेगी.

ये भी पढे़ंःCM त्रिवेंद्र ने 'मेरी यात्रा ऐप' का किया शुभारंभ, बोले- पर्यटकों के लिए साबित होगी वरदान

गौर हो कि अतिथि शिक्षक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बीते 14 जनवरी को एक आदेश दिया था. जिसमें सरकार को स्थायी व्यवस्था होने तक अतिथि शिक्षक व्यवस्था बहाल रखने की छूट दी थी. बता दें कि सूबे के सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ता के 4,598 और एलटी के 2,512 पद रिक्त हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details