पिथौरागढ़: उच्च हिमालयी इलाकों में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. दारमा घाटी में दूसरे दिन भी सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखा. दूसरे दिन सेना ने एक गर्भवती महिला के साथ 23 लोगों को हेलीकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू किया. रेस्क्यू किए गए लोगों में दो स्थानीय हैं, जबकि 21 सैलानी हैं. यूपी, बिहार समेत देश के विभिन्न हिस्सों के सैलानी पंचाचूली देखने गए थे, लेकिन भारी बारिश और बर्फबारी के कारण घाटी में ही फंस गए थे.
शुक्रवार को वायुसेना के एएलएच हेलीकॉप्टर की मदद से प्रशासन ने दूसरे दिन भी सीमांत के उच्च हिमालयी इलाकों में रेस्क्यू अभियान चलाया. इस दौरान धारचूला से गर्भवती महिला अंजू देवी को हवाई सेवा के जरिये जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ लाया गया. वहीं सेना के हेलीकॉप्टर की मदद से दारमा घाटी के लिए 10 कुंतल राशन भी भेजा गया है, जबकि दारमा घाटी में फंसे 21 पर्यटकों को हवाई सेवा से तहसील मुख्यालय पहुंचाया गया.
धारचूला हेलीपैड पहुंचने पर तहसील प्रशासन व 832 लाइट रेजिमेंट के अधिकारियों ने पर्यटकों का हालचाल जाना. रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर लाए जाने पर पर्यटकों ने सरकार और प्रशासन का आभार जताया है. जिलाधिकारी पिथौरागढ़ डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि अभी भी दारमा घाटी में 15 सैलानी फंसे हैं, जिन्हें शनिवार को रेस्क्यू किया जाएगा.