उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रस्तावित सेमेस्टर परीक्षाओं का विरोध, NSUI की परीक्षा रद्द करने की मांग - corona lockdown

पिथौरागढ़ में कुमाऊं विश्वविद्यालय में ऑनलाइन शिक्षा के आधार पर प्रस्तावित परीक्षाओं का विरोध तेज हो गया है. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कुमाऊं विश्वविद्यालय को पत्र भेजकर परीक्षाएं निरस्त करने की मांग की है.

ansui
एनएसयूआई कार्यकर्ता

By

Published : May 18, 2020, 4:55 PM IST

Updated : May 18, 2020, 6:29 PM IST

पिथौरागढ़: कुमाऊं विश्वविद्यालय में सेमेस्टर की परीक्षाओं का विरोध शुरू हो गया है. एनएसयूआई ने पिथौरागढ़ महाविद्यालय के छात्रों के साथ अपना विरोध जताया है. एनएसयूआई का कहना है कि विश्वविद्यालय 80 फीसदी पढ़ाई ऑनलाइन होने का दावा कर रहा है. जबकि, सच्चाई ये है कि सीमांत के इलाकों में इंटरनेट तो दूर, बात करने के लिए ढंग का नेटवर्क तक नहीं है.

NSUI की परीक्षा रद्द करने की मांग
बता दें कि कुमाऊं विश्वविद्यालय में ऑनलाइन शिक्षा के आधार पर प्रस्तावित परीक्षाओं का विरोध तेज हो गया है. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कुमाऊं विश्वविद्यालय को पत्र भेजकर परीक्षाएं निरस्त करने की मांग की है. एनएसयूआई का कहना है कि महाविद्यालयों में 80 प्रतिशत पढ़ाई ऑनलाइन पूरी होने के दावे किये जा रहे हैं जो पूरी तरह निराधार है.

पढ़ें:उत्तराखंड में 27 जून के आसपास आएगा मानसून

वहीं, एनएसयूआई के प्रदेश सचिव दिनेश तिवारी ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान सभी छात्र-छात्राएं अपने अपने घरों में हैं. जहां मोबाइल के नेटवर्क बड़ी मुश्किल से पकड़ते हैं. ऐसे में ऑनलाइन पढ़ाई करने के यूनिवर्सिटी के दावे पूरी तरह बेबुनियाद हैं. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर कुमाऊं यूनिवर्सिटी परीक्षाएं निरस्त नहीं करती तो उग्र आंदोलन छेड़ा जाएगा.

Last Updated : May 18, 2020, 6:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details