बेरीनाग: तहसील मुख्यालय से दो किलोमीटर दूरी पर स्थित एक गांव में नाबालिग की शादी होने की सूचना प्रशासन को मिली थी. जिसके बाद नायब तहसलीदार हिमांशु जोशी और प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश के नेतृत्व में अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और शादी को रुकवा दिया. इस दौरान परिजन अपनी समस्या बताकर प्रशासन से शादी करने के लिए गुहार लगाते रहे, लेकिन प्रशासन ने जबरन शादी करने पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही. जिसके बाद मामला शांत हुआ.
बता दें कि नाबालिग लड़की की बारात पुरानाथल क्षेत्र के एक गांव से आने वाली थी. इस दौरान प्रशासन की टीम ने नाबालिग की उम्र के प्रमाण-पत्रों में उम्र 15 वर्ष 6 माह मिली थी, जिस पर प्रशासन ने वर-वधू पक्ष को इस शादी पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही. जिसके बाद परिजनों को समझा-बुझाकर ये शादी स्थगित कर दी गई है.