उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेरीनाग में प्रशासन ने रुकवाई नाबालिग लड़की की शादी

बेरीनाग में नाबालिग लड़की की शादी कराने का मामला सामने आया है. गनीमत यह रही है कि सही समय पर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर आ पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने यह विवाह रुकवा दिया.

बेरीनाग
प्रशासन ने रुकवाई नाबालिग लड़की की शादी

By

Published : Nov 29, 2020, 10:24 PM IST

बेरीनाग: तहसील मुख्यालय से दो किलोमीटर दूरी पर स्थित एक गांव में नाबालिग की शादी होने की सूचना प्रशासन को मिली थी. जिसके बाद नायब तहसलीदार हिमांशु जोशी और प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश के नेतृत्व में अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और शादी को रुकवा दिया. इस दौरान परिजन अपनी समस्या बताकर प्रशासन से शादी करने के लिए गुहार लगाते रहे, लेकिन प्रशासन ने जबरन शादी करने पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही. जिसके बाद मामला शांत हुआ.

बता दें कि नाबालिग लड़की की बारात पुरानाथल क्षेत्र के एक गांव से आने वाली थी. इस दौरान प्रशासन की टीम ने नाबालिग की उम्र के प्रमाण-पत्रों में उम्र 15 वर्ष 6 माह मिली थी, जिस पर प्रशासन ने वर-वधू पक्ष को इस शादी पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही. जिसके बाद परिजनों को समझा-बुझाकर ये शादी स्थगित कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:किसान ने लाइसेंसी बंदूक से खुद को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

इधर, एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि अभी क्षेत्र में नाबालिग बच्चियों की शादी होने की सूचना मिली थी. जिनके परिजनों को समझा-बुझाकर शादी स्थगित कर दी गई है. क्षेत्र में लोगों से नाबालिग लड़कियों की शादी नहीं करने की अपील की गई, बावजूद इसके अगर कोई फिर भी शादी करवाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details