उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ABVP ने की कुमाऊं विश्वविद्यालय की परीक्षा की तारीखों में बदलाव की मांग

प्रतियोगी और विश्वविद्यालय की परीक्षा एक साथ कराए जाने का विरोध शुरू होने लगा है. पिथौरागढ़ महाविद्यालय छात्र संघ और एबीवीपी ने सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला जलाकर विरोध जताया है.

pithoragarh
पिथौरागढ़

By

Published : Sep 2, 2020, 7:00 AM IST

पिथौरागढ़: प्रतियोगी और विश्वविद्यालय की परीक्षा एक साथ कराए जाने का विरोध शुरू होने लगा है. पिथौरागढ़ महाविद्यालय छात्र संघ और एबीवीपी ने सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला फूंककर अपने गुस्से का इजहार किया. छात्र संघ का कहना है कि एक साथ दोनों परीक्षाएं कराने से छात्रों को एक परीक्षा से हाथ धोना पड़ेगा. ऐसे में परीक्षा की तारीख में बदलाव अत्यंत ही आवश्यक है.

प्रतियोगी परीक्षा के दौरान कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा आयोजित कराये जाने का पिथौरागढ़ महाविद्यालय छात्र संघ ने पुरजोर विरोध किया और यहां तक कि उन्होंने पुतला भी जलाया.

छात्र संघ ने फूंका सरकार का पुतला.

पढ़ें:14 सितंबर से शुरू होंगी उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाएं, यहां देखें शेड्यूल

इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने भी राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि 5 सितंबर से 23 सितंबर तक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं (NDA, AIRFORCE, NEET, JEE, MNS) होनी हैं. जिनका परीक्षा केंद्र राज्य से बाहर है. इसी समय पर विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा कराया जाना छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. छात्रसंघ ने 14 सितंबर से होने वाली परीक्षाओं की तारीख में बदलाव की मांग की है. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर महाविद्यालय की परीक्षाओं को स्थगित नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details