उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पोस्ट ऑफिस और बैंकों में नहीं बन रहे आधार कार्ड, परेशान ग्रामीण

पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड बनाने के लिए आवश्यक उपकरण व सामान दो साल पहले लाया गया था, लेकिन यहां पर आज तक आधार कार्ड बनाने का काम शुरू नहीं हुआ.

berinag news
आधार कार्ड

By

Published : Nov 21, 2020, 10:27 PM IST

बेरीनाग: वर्तमान में सरकारी या किसी गैर सरकारी कार्यों में आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है. ऐसे में जिन लोगों के आधार कार्ड नहीं बने हैं, उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बेरीनाग विकास खंड क्षेत्र में पोस्ट ऑफिस और बैंकों में कही पर भी आधार कार्ड न बनने से लोगों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि बेरीनाम में सिर्फ ग्रामीण बैंक की एक शाखा में आधार कार्ड बनाये जाते हैं, वहां पर भी एक दिन में 25 लोगों के ही आधार कार्ड बनाए जा रहा हैं. जबकि, दूरदराज क्षेत्रों से आधार कार्ड बनाने कई ग्रामीण तहसील मुख्यालय पहुंचते हैं. जबकि, पूर्व में कई बार स्थानीय लोगों ने आधार कार्ड बनाने की समस्या क्षेत्र पंचायत की बैठक से लेकर तहसील दिवसों और अधिकारियों के समक्ष रख चुके है लेकिन उसके बाद भी आज तक इसका कोई समाधान नहीं हुआ है.

पढ़ें-ममता के आंचल से बच्चों को दूर कर रहीं मां, अपनाने को बढ़े कई हाथ

वहीं, पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड बनाने के लिए आवश्यक उपकरण व सामान दो साल पहले लाया गया था, लेकिन यहां पर आज तक आधार कार्ड बनाने का काम शुरू नहीं हुआ. वहीं, एसबीआई बेरीनाग की शाखा में कुछ दिन आधार कार्ड बनाने कार्य हुआ लेकिन उसके बाद पिछले एक साल से वहां पर भी आधार कार्ड नहीं बनाये जा रहे हैं.

पूर्व ब्लॉक प्रमुख रेखा भंडारी ने बताया कि आधार कार्ड नहीं बनाने से विकास खंड से 84 ग्राम पंचायतों के साथ ही बागेश्वर और गंगोलीहाट क्षेत्र से लगी ग्राम पंचायत के लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. जबकि, वह कई बार अधिकारियों को इसकी लिखित शिकायत कर चुकी हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही यहां आधार कार्ड बनाने का कार्य शुरू नहीं किया गया तो वह ग्रामीणों के साथ धरना-प्रदर्शन करेंगी.

इधर, एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि पूर्व में पोस्ट ऑफिस और सभी बैंकों के प्रबंधकों को आधार कार्ड बनाने के आदेश करने के बाद भी आधार कार्ड नही बनाये जा रहे हैं जो गंभीर बात है. इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी, साथ ही जल्द आधार कार्ड बनाने की व्यवस्था की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details