बेरीनाग:पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग में डीएम ने सड़कों की हालत को सुधारने के आदेश संबंधित विभाग को दिये थे. लेकिन हालत ये है कि डीएम के आदेश को विभाग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. बेरीनाग में तहसील मुख्यालय की सड़क पिछले 6 महीने से खस्ताहाल है और सड़क पर बने गड्ढे दुर्घटना को दावत दे रहे हैं, जिससे वाहन चालकों सहित स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें, बेरीनाग के जमुना नगर से लेकर एसडीएम आवास तक सड़क पूरी तरह से खस्ताहाल है, जिसे लेकर पूर्व में भी स्थानीय जनप्रतिनिधि एनएच के अधिकारियों से कई बार सड़कों को ठीक करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन अधिकारियों पर मांग का कोई असर नहीं पड़ रहा है.
पढ़े-कोरोना: कोचिंग सेंटर संचालकों के सामने गहराया रोजी-रोटी का संकट, सरकार से लगाई गुहार