उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: 5100 लोगों ने पूरा किया क्वारंटीन पीरियड, 261 लोग अभी भी होम क्वारंटीन - पिथौरागढ़ न्यूज़

पिथौरागढ़ जिले में कुल 5580 लोगों को क्वारंटीन किया गया था. जिनमें 5100 लोग क्वारंटीन पीरियड पूरा कर चुके हैं. फिलहाल 261 लोगों को होम क्वारंटीन में रखा गया है.

pithoragarh
pithoragarh

By

Published : Apr 20, 2020, 10:27 PM IST

Updated : Apr 21, 2020, 11:47 AM IST

पिथौरागढ़: लॉकडाउन के बाद जिले में 5100 लोग क्वारंटीन पीरियड पूरा कर चुके हैं. जिले में कुल 5580 लोगों को क्वारंटीन किया गया था. जिनमें 105 लोग विदेश यात्रा से लौटे थे. फिलहाल 261 लोगों को होम क्वारंटीन में रखा गया है. जिनके सम्पर्क में जिला कंट्रोल रूप लगातार बना हुआ है.

5100 लोगों ने पूरा किया क्वारंटीन पीरियड

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जनपद में बाहर से आये लोगों को होम क्वारंटीन में रखा गया है. इन सभी पर कड़ी निगरानी रखने के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. साथ ही सभी व्यक्तियों से प्रतिदिन जानकारी ली जा रही है.

पढ़े: बदरी-केदार धाम के इतिहास में पहली बार 15 दिन लेट खुलेंगे कपाट, जानें बड़ी वजह

कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी का कहना है कि होम क्वारंटीन किये गए व्यक्तियों से लगातार संपर्क कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण पाए जाते है तो उनकी तत्काल मेडिकल जांच के भी पूरे इंतजाम किए गए है.

Last Updated : Apr 21, 2020, 11:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details