पिथौरागढ़: लॉकडाउन के बाद जिले में 5100 लोग क्वारंटीन पीरियड पूरा कर चुके हैं. जिले में कुल 5580 लोगों को क्वारंटीन किया गया था. जिनमें 105 लोग विदेश यात्रा से लौटे थे. फिलहाल 261 लोगों को होम क्वारंटीन में रखा गया है. जिनके सम्पर्क में जिला कंट्रोल रूप लगातार बना हुआ है.
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जनपद में बाहर से आये लोगों को होम क्वारंटीन में रखा गया है. इन सभी पर कड़ी निगरानी रखने के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. साथ ही सभी व्यक्तियों से प्रतिदिन जानकारी ली जा रही है.