श्रीनगर:हिंडोलाखाल में एक युवक की दोस्त के घर में तबीयत खराब हो गई. युवक को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिंडोलाखाल में भर्ती किया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हिंडोलाखाल निवासी 25 वर्षीय तुषार बागड़ी बीती शाम समीप ही रहने वाले अपने दोस्त के घर गया था. रात को वह दोस्त के घर में ही सो गया. अगले दिन उसकी तबीयत खराब हो गई. दोस्त ने इसकी सूचना तुषार के परिजनों को दी. परिजन उसे बेहोशी की हालात में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिंडोलाखाल ले गए. चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.