पौड़ी:कोरोना महामारी फैलने के बाद पुलिस-प्रशासन की ओर से विभिन्न माध्यमों से लोगों की मदद की जा रही है. पौड़ी में तैनात महिला पुलिसकर्मी अपने वेतन से लोगों को मास्क और सैनिटाइजर बांट रही हैं. महिला पुलिसकर्मी ने अभी तक 22 हजार से अधिक मास्क वितरित कर दिए हैं और 50 हजार मास्क बांटने का लक्ष्य रखा है.
पौड़ी के एसएसपी कार्यालय में तैनात महिला पुलिसकर्मी मंजू बालियान ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने परिवार की तरह देखती हैं. उनकी जिम्मेदारी है कि वह प्रत्येक व्यक्ति को इस संक्रमण से बचाया जा सके. इसके साथ ही वो सभी को मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करने के लिए जागरूक भी कर रही है. मंजू बालियान ने बताया कि उन्होंने अपने वेतन से 50 हजार मास्क वितरित करने का लक्ष्य रखा है.