उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी में महिला अपने दो बच्चों के साथ गायब, तलाश में जुटी पुलिस - कोटद्वार लेटेस्ट न्यूज

पौड़ी जिले में एक महिला के गुमशुदा होने का मामला सामने आया है. महिला दीपावाली की अगली सुबह से ही लापता है. राजस्व पुलिस से मामला रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर किया गया है. महिला के साथ उसके पांच और तीन साल के बच्चे भी गायब हैं.

Pauri
Pauri

By

Published : Oct 28, 2022, 5:19 PM IST

कोटद्वार: पौड़ी जिले के द्वारीखाल ब्लॉक इलाके में 24 की महिला का अपने दो बच्चों के साथ लापता होने का मामला सामने आया है. महिला की सास ने इस मामले में राजस्व पुलिस को तहरीर दी है. महिला 25 अक्टूबर को द्वारीखाल बाजार के लिए निकली थी, इसके बाद वो घर नहीं लौटी.

क्षेत्रीय राजस्व उप निरीक्षक अमित नेगी ने बताया कि 24 साल की शिवानी नेगी पत्नी विनोद नेगी महर गांव पट्टी लंगूर बल्ला तहसील सतपुली की रहने वाली है. शिवानी की सास कौशल्या देवी ने तहरीर देकर बताया कि उनकी बहू शिवानी दीपावली से अगले 25 अक्टूबर को घर से सुबह 9 बजे द्वारीखाल बाजार जाने की बात कहर निकली थी, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी तो उन्होंने उसकी खोजबीन शुरू की.
पढ़ें-लापता बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, रेलवे स्टेशन के पास मिली लाश

26 अक्टूबर को परिजनों ने शिवानी को कई जगहों पर ढूंढ़ा, लेकिन बहू और पोता-पोती को कुछ पता नहीं चल पाया. राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र लंगूर बल्ला ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा संख्या 365 में पंजीकृत कर दिया गया है. इसके बाद मामला तत्काल रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर किया गया. शिवानी के साथ उसका पांच साल के बेटा आर्यन और तीन साल की बेटी अनाया भी गायब है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details