उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: थलीसैंण ब्लॉक में गुलदार ने महिला पर किया हमला, एम्स रेफर

पौड़ी के थलीसैंण में एक बार फिर जंगल में लकड़ी काटने महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया. हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां से उसे ऋषिकेश एम्स भेज रेफर कर दिया गया.

rishikesh
गुलदार ने महिला पर किया हमला

By

Published : Jan 7, 2021, 7:35 PM IST

पौड़ी: जनपद के थलीसैंण ब्लॉक में लकड़ी लेने जंगल गई महिला पर गुलदार ने आक्रमण कर दिया जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसके बाद महिला को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौखुटिया ले जाया गया. वहीं, महिला की हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद महिला को ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया.

पढ़ें -पौड़ी के पोखड़ा ब्लॉक में गुलदार का आतंक, ग्रामीणों ने DM को सौंपा ज्ञापन

थलीसैंण ब्लॉक के चौथान पट्टी स्थिति डुमडीकोट गांव की रहने वाली 21 वर्षीय तुलसी देवी अन्य महिलाओं के साथ जंगल से लकड़ी लेने गई थी. इस समय गुलदार ने महिला पर अचानक हमला कर दिया, अन्य महिलाओं ने जब शोर मचाया तो गुलदार महिला को छोड़कर वहां से भाग गया, लेकिन हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौखुटिया ले जाया गया, जहां चिकित्सकों की ओर से उसे प्रथम उपचार देकर हाय रेफर सेंटर ऋषिकेश एम्स भेज दिया.

परिजनों की ओर से बताया गया है कि वन विभाग की ओर से गांव के आसपास से गस्त करनी चाहिए ताकि गुलदार अन्य ग्रामीणों पर हमला ना करें,. वहीं थलीसैंण के रेंजर अनिल रावत ने बताया कि उनकी टीम की ओर से मौके पर जाकर मुयायना कर गुलदार की गतिविधियां देखी जाएगी.

वहीं, चौथान पट्टी के डुमडीकोट गांव की गुलदार के हमले में घायल महिला तुलसी देवी को उपचार के लिए ले जाने को 108 सेवा उपलब्ध नहीं हो पाई, जिससे ग्रामीणों में खासा आक्रोश देखा गया. ग्रामीणों ने कहा कि आवश्यकता के समय ही हमें 108 सेवा का लाभ नहीं मिल पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details